1 अप्रैल, 2024 से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती कर दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले इस कटौती से आम जनता को राहत मिलेगी।
सरकारी तेल कंपनियों के आज से देश में एलपीजी सिलेंडरों के दाम 30.50 रुपए तक कम कर दिए हैं। हालांकि, यह कटौती सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर ही की गई है।
नई कटौती सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर की गई है। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
नई कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 Kg वाले सिलेंडर की कीमत 1,764.50 रुपए हो गई है। मुंबई वालों को एक सिलेंडर की कीमत 1,717.50 रुपए हो गई है।
कोलकाता में नई कटौती के बाद से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1,879 रुपए हो गई है। वहीं, चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,930 रुपए हो गई हैं।
पिछले महीने घरेलू LPG सिलेंडर को लेकर सरकार ने तोहफा दिया था। महिला दिवस यानी 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए की छूट का ऐलान कर दिया था।
7 मार्च, 2024 को मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों को लेकर आम जनता को राहत दी थी। तब पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च, 2025 तक 300 रुपए सब्सिडी का ऐलान किया था।