6 फैक्टर जो तय करेंगे इस हफ्ते किस करवट बैठेगा Stock Market
Hindi

6 फैक्टर जो तय करेंगे इस हफ्ते किस करवट बैठेगा Stock Market

इस हफ्ते कैसा रहेगा स्टॉक मार्केट का मूड?
Hindi

इस हफ्ते कैसा रहेगा स्टॉक मार्केट का मूड?

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते स्टॉक मार्केट का मूड कैसा रहने वाला है।

Image credits: freepik
घरेलू और विदेशी फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा
Hindi

घरेलू और विदेशी फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

इस हफ्ते घरेलू फैक्टर्स के साथ ही कई विदेशी कारण भी बाजार की दिशा तय करेंगे। इनमें FII-DII फ्लो, रुपए-डॉलर का रुख, कच्चा तेल, RBI की मॉनिटरी पॉलिसी जैसी चीजें शामिल हैं।

Image credits: freepik
1- वाहन बिक्री के आंकड़े
Hindi

1- वाहन बिक्री के आंकड़े

महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल को वाहन बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं। बाजार के साथ ही तमाम निवेशकों की नजर इस पर रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

2- RBI की मौद्रिक नीति

इस हफ्ते RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक है, जो 3 अप्रैल से शुरू होगी। 5 अप्रैल को मौद्रिक नीति की घोषणा होगी। शेयर बाजार पर इसका सीधा असर दिखेगा।

Image credits: Social media
Hindi

3- डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल

इस हफ्ते भी डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल शेयर बाजार को प्रभावित करेगी। फिलहाल रुपए के मुकाबले डॉलर 83.38 रुपए चल रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

4- कच्चे तेल की कीमतें

कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल 83 से 87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं। इस हफ्ते इसके दाम भी शेयर बाजार पर असर डालेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

5- FII और DII फ्लो

इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों का रुख भी बाजार की चाल तय करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

6- US फेडरल चेयरमैन का अनाउंसमेंट

इस हफ्ते 3 अप्रैल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण होगा। इसके अलावा US के मैन्युफैक्चरिंग (PMI) आंकड़े भी घोषित किए जाएंगे।

Image credits: Wikipedia

115 महीने में डबल होगी रकम, जानें क्या है पोस्टऑफिस की ये खास स्कीम

खा गए न धोखा, अंबानी की बहू नहीं तो आखिर कौन है ये खूबसूरत लड़की

इन 5 नंबरों से आया कॉल तो हो जाएं अलर्ट, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

1 अप्रैल से अनिवार्य हो जाएगा e-Insurance, जानें यह क्या है,इसके फायदे