पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते स्टॉक मार्केट का मूड कैसा रहने वाला है।
इस हफ्ते घरेलू फैक्टर्स के साथ ही कई विदेशी कारण भी बाजार की दिशा तय करेंगे। इनमें FII-DII फ्लो, रुपए-डॉलर का रुख, कच्चा तेल, RBI की मॉनिटरी पॉलिसी जैसी चीजें शामिल हैं।
महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल को वाहन बिक्री के आंकड़े आने वाले हैं। बाजार के साथ ही तमाम निवेशकों की नजर इस पर रहेगी।
इस हफ्ते RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक है, जो 3 अप्रैल से शुरू होगी। 5 अप्रैल को मौद्रिक नीति की घोषणा होगी। शेयर बाजार पर इसका सीधा असर दिखेगा।
इस हफ्ते भी डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल शेयर बाजार को प्रभावित करेगी। फिलहाल रुपए के मुकाबले डॉलर 83.38 रुपए चल रहा है।
कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल 83 से 87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं। इस हफ्ते इसके दाम भी शेयर बाजार पर असर डालेंगे।
इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों का रुख भी बाजार की चाल तय करेगा।
इस हफ्ते 3 अप्रैल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण होगा। इसके अलावा US के मैन्युफैक्चरिंग (PMI) आंकड़े भी घोषित किए जाएंगे।