Hindi

115 महीने में डबल होगी रकम, जानें क्या है पोस्टऑफिस की ये खास स्कीम

Hindi

बाजार के उतार चढ़ाव का कोई जोखिम नहीं

पोस्ट ऑफिस को सभी स्कीमों पर बाजार के उतार चढ़ाव का जोखिम नहीं होता है। इसमें इनवेस्ट करने पर आपको तय ब्याज पर भुगतान होता है।

Image credits: social media
Hindi

किसान विकास पत्र खरीदें और डबल करें रकम

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम ग्राहकों के लिए फायदेमंद है। इसमें इनवेस्ट करने पर 115 महीने में आपकी रकम डबल हो जाएगी

Image credits: social media
Hindi

1000 रुपये से होती ही शुरुआत

किसान विकास पत्र में इनवेस्टमेंट की शुरुआत मिनिमम 1000 रुपये से कर सकते हैं। इसमें अधिकतम लिमिट नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

50 हजार से अधिक के निवेश पर पैनकार्ड जरूरी

इस योजना में 50 हजार रुपये से अधिक के निवेश के लिए पैन कार्ड जरूरी होगा। जबकि 10 लाख से अधिक के इनवेस्टमेंट पर आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

Image credits: social media
Hindi

कौन ले सकता है किसान विकास पत्र

कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 साल का हो किसान विकास पत्र ले सकता है। नाबालिग या मानसिक विक्षिप्त के लिए कोई वयस्क इसमें निवेश कर सकता है। एनआरआई ये स्कूीम नहीं ले सकते।

Image credits: social media
Hindi

किसान विकास पत्र में ऐसे करें निवेश

डाकघर से फॉर्म ए लेकर भरें और जमा कर दें। फॉर्म के साथ आईडी,एड्रेस प्रूफ देना होगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद इसे सबमिट कर दें। चेक या ड्राफ्ट जमा करने पर केवाईपी मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

किसान विकास पत्र पर बढ़िया ब्याज

किसान विकास पत्र पर किसी भी ग्राहक के लिए सबसे बढ़िया इनवेस्टमेंट है। इसपर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। किसी समस्या पर ग्राहक 1800 266 6868 पर कॉल कर सकते हैं।  

Image credits: social media
Hindi

इनकम टैक्स में छूट दिलाता है केवीपी

किसान विकास पत्र 80 सी के तहत कटौती में छूट भी दिलाता है। जबकि ब्याज आय पूरी तरह से टैक्सेबल है। जमा किए गए ब्याज पर हर साल 10% टीडीएस भी कटता है।

Image Credits: social media