जॉइंट सेविंग अकाउंट खुलवाने से पहले जान लें फायदे-नुकसान
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट खुलवाने से पहले जान लें फायदे-नुकसान

जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-1
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-1

जॉइंट सेविंग अकाउंट में एक साथ कई लोग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें किसी एक फाइनेंशियल लक्ष्य के लिए कई लोग योगदान कर सकते हैं। इसमें फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स कोई भी हो सकता है

Image credits: Getty
जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-2
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-2

इस अकाउंट से जिम्मेदारी, फाइनेंशियल टांसपरेंसी, ओपन कम्युनिकेशन और टीम वर्क की भावना बढ़ती है। कई अकाउंट होल्डर्स एक समय में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर ज्यादा ब्याज पा सकते हैं।

Image credits: Getty
जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-3
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-3

इस अकाउंट से कपल या फैमिली मेंबर्स के लिए खर्चों को मैनेज करने में मदद कर सकता है। इससे पर्सनल अकाउंट में लगातार ट्रांसफर की जरूरत नहीं पड़ती और कई फाइनेंशियल बोझ को कम कर सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के फायदे-4

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस अकाउंट से बड़ा बजट बनाकर उसमें मिलकर काम कर सकते हैं। इससे फाइनेंशियल अनुशासन भी बढ़ता है। इससे आप फाइनेंशियली मजबूत हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के नुकसान-1

हर अकाउंट होल्डर के पास अकाउंट पर एक समान अधिकार हैं, जिसका मतलब कोई अकाउंट होल्डर बिना दूसरों की सहमति से पैसा निकाल या ट्रांसफर कर सकता है। इससे गलत इस्तेमाल हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के नुकसान-2

किसी वजह से अकाउंट होल्डर्स के बीच विश्वास की कमी या गलत मैनेजमेंट होता है तो कई बार टकराव और असहमति की वजह भी बन सकती है। अलग-अलग खर्चों की आदतें भी समस्या पैदा कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट के नुकसान-3

हर खाताधारक अकाउंट से जुड़े अगर किसी एक अकाउंट होल्डर पर कर्ज है या उस पर कानूनी कार्रवाई होती है तो जॉइंट सेविंग अकाउंट कै पैसा प्रभावित हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट टिप्स-1

जॉइंट अकाउंट होल्डर्स के बीच भरोसा और खुली बातचीत होनी चाहिए। सभी खाताधारकों को अपनी जिम्मेदारियों की समझ होनी चाहिए। फाइनेंशियल गोल भी एकदम क्लीयर होने चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

जॉइंट सेविंग अकाउंट टिप्स-2

सभी अकाउंट होल्डर्स मिलकर तय करें कि जॉइंट सेविंग अकाउंट को कैसे मैनेज और एक्सेस करना है। अकाउंट खुलवाने से पहले एक-दूसरे के वित्तीय आदतों और खर्च-बचत को समझना चाहिए।

Image credits: Getty

8 IPO में पैसा लगाने का गोल्डन चांस, बन सकते हैं मालामाल, देखें लिस्ट

आज से बदल गए 9 नियम, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर

SIP का जादू : हर दिन 67 रुपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

PPF में निवेश कर बनाएं 1 करोड़, आसान है तरीका, बस करना होगा ये काम