SIP का जादू : हर दिन 67 रुपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे
Hindi

SIP का जादू : हर दिन 67 रुपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

SIP पसंदीदा निवेश विकल्प
Hindi

SIP पसंदीदा निवेश विकल्प

करोड़ों का फंड तैयार करने के लिए आपको एसआईपी के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करना होगा। आजकल यह सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प बन रहा है।

Image credits: Getty
SIP क्यों सबसे अच्छा विकल्प
Hindi

SIP क्यों सबसे अच्छा विकल्प

एसआईपी में निवेश करने पर कई सरकारी निवेश योजनाओं से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लॉन्ग टर्म यानी लंबे समय तक पैसा निवेश कर आसानी से करोड़ों तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Getty
रोजाना 67 रुपए बचाकर बनाएं दो करोड़
Hindi

रोजाना 67 रुपए बचाकर बनाएं दो करोड़

अगर आप दो करोड़ रुपए बनाना चाहते हैं तो हर दिन करीब 67 रुपए यानी महीने के 2,000 रुपए एसआईपी में निवेश कर आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए कुछ स्ट्रैटजी फॉलो करनी पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

2 हजार से दो करोड़ कैसे बनेगा

इसके लिए निवेश की सही स्ट्रैटजी के साथ SIP में निवेश कर सकते हैं। मंथली 2,000 म्‍यूचुअल फंड में जमा करें और उसमें हर साल 10% के हिसाब से निवेश बढ़ाते रहना है।

Image credits: Getty
Hindi

सालाना 10% बढ़ाना होगा

2,000 रुपए से निवेश शुरू कर इसमें हर साल 10 प्रतिशत यानी 200 रुपए के हिसाब से बढ़ाना है। अगले साल ये 2,200 रुपए और उसके अगले साल 2,420 रुपए हो जाएंगे, आगे भी बढ़ते रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक करना होगा निवेश

अगर 30 साल तक हर साल कुल निवेश में 10 प्रतिशत बढ़ाते जाते हैं तो आपका टोटल इनवेस्टमेंट अमाउंट 39 लाख 47 हजार 857 रुपए हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कुल रिटर्न कितना होगा

मान लीजिए आपकी SIP एवरेज 12% का रिटर्न मिलता है तो आपका ब्याज 1 करोड़ 37 लाख 20 हजार 391 रुपए हो जाएंगे और आपका कुल अमाउंट 1,76,68,247 रु. यानी पौने दो करोड़ हो जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

PPF में निवेश कर बनाएं 1 करोड़, आसान है तरीका, बस करना होगा ये काम

Gold Price : सोना पहली बार 69,000 रुपए के करीब, जानिए आज का ताजा रेट

केला 300 रुपए दर्जन, जानें रमजान में पाकिस्तान में कितने गुना महंगाई

Tata की इस कंपनी में बंपर नौकरियां, मिलेगा 11 लाख तक का पैकेज