Hindi

Tata की इस कंपनी में बंपर नौकरियां, मिलेगा 11 लाख तक का पैकेज

Hindi

2024 में फ्रेशर्स के लिए बंपर नौकरियां

मार्केट कैप के लिहाज से भारत की दूसरी और IT सेक्टर की सबसे बड़ टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2024 में फ्रेशर्स के लिए बंपर नौकरियां लाई है।

Image credits: Social media
Hindi

2024-25 के लिए नई भर्तियां कर रही TCS

TCS के मैनेजमेंट ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फ्रेशर्स की भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। कंपनी अभी कॉलेजों में प्लेसमेंट विजिट कर रही है।

Image credits: Social media
Hindi

इन डिग्रीधारकों के लिए निकलीं JOBS

टीसीएस फिलहाल B Tech, BE, MCA, MSc और MS के छात्रों की भर्तियां करेगी। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि फ्रेशर्स के लिए कितनी सीटें हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जानें 3 कैटेगरी में कितना मिलेगा पैकेज

TCS सभी भर्तियां तीन कैटेगरी निंजा, डिजिटल और प्राइम में करेगी। निंजा कैटेगरी में 3.36 लाख, डिजिटल में 7 लाख और प्राइम में 9 से 11 लाख तक का सालाना पैकेज दिया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

10 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे, 26 को टेस्ट

इन सभी कैटेगरी में नौकरी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल है। वहीं टेस्ट 26 अप्रैल को होगा।

Image credits: Social media
Hindi

बिजनेस प्रोसेसिंग स्पेशलिस्ट (BPS) के लिए भी जॉब

TCS ने कॉमर्स और साइंस ग्रैजुएट्स के लिए भी हायरिंग शुरू की है। इन्हें बिजनेस प्रोसेसिंग स्पेशलिस्ट (BPS) के तौर पर रखा जा रहा है। आवेदकों को 14 अप्रैल से पहले रजिस्टर करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

TCS के पास 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी

बता दें कि TCS के पास फिलहाल 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। TCS के चीफ HR ने कहा था कि हमने अगले साल के लिए हायरिंग प्रॉसेस शुरू कर दी है।

Image credits: freepik

माफिया राज खत्म होने से बदल रही यूपी की छवि, बढ़ रहा निवेश

PM मोदी का इंटरव्यू लेने वाले बिल गेट्स का वो मंत्र जो बना देगा अमीर !

8 प्वाइंट में जानें PM मोदी और बिल गेट्स में क्या-क्या बातें हुईं

जानें PM मोदी ने Bill Gates से बातचीत में किसे बताया चुनौती?