मार्केट कैप के लिहाज से भारत की दूसरी और IT सेक्टर की सबसे बड़ टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2024 में फ्रेशर्स के लिए बंपर नौकरियां लाई है।
TCS के मैनेजमेंट ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फ्रेशर्स की भर्तियां शुरू हो चुकी हैं। कंपनी अभी कॉलेजों में प्लेसमेंट विजिट कर रही है।
टीसीएस फिलहाल B Tech, BE, MCA, MSc और MS के छात्रों की भर्तियां करेगी। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि फ्रेशर्स के लिए कितनी सीटें हैं।
TCS सभी भर्तियां तीन कैटेगरी निंजा, डिजिटल और प्राइम में करेगी। निंजा कैटेगरी में 3.36 लाख, डिजिटल में 7 लाख और प्राइम में 9 से 11 लाख तक का सालाना पैकेज दिया जाएगा।
इन सभी कैटेगरी में नौकरी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल है। वहीं टेस्ट 26 अप्रैल को होगा।
TCS ने कॉमर्स और साइंस ग्रैजुएट्स के लिए भी हायरिंग शुरू की है। इन्हें बिजनेस प्रोसेसिंग स्पेशलिस्ट (BPS) के तौर पर रखा जा रहा है। आवेदकों को 14 अप्रैल से पहले रजिस्टर करना होगा।
बता दें कि TCS के पास फिलहाल 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। TCS के चीफ HR ने कहा था कि हमने अगले साल के लिए हायरिंग प्रॉसेस शुरू कर दी है।