Business News

जानें PM मोदी ने Bill Gates से बातचीत में किसे बताया चुनौती?

Image credits: X Twitter

पीएम मोदी-बिल गेट्स की चर्चा

लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। इसमें सबसे प्रमुख मुद्दा AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रही।

Image credits: X Twitter

पीएम मोदी ने गजब अंदाज में की AI की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं कि अपना पहला ही शब्द एआई बोलते हैं। हम कई राज्यों में मां को 'आई' कहते हैं।

Image credits: X Twitter

पीएम मोदी ने एआई को बेहद खास बताया

पीएम मोदी ने एडवांस टेक्नोलॉजी एआई को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा भारत का आम आदमी भी आज एआई का आसानी से इस्तेमाल कर रहा है। यह भविष्य में काफी खास रहने वाला है।

Image credits: freepik

G20 में भी AI का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'G20 में मैंने लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन के लिए AI का यूज किया। मेरे सभी ड्राइवरों ने एक एआई ऐप डाउनलोड कर विदेशी मेहमानों से उनकी लैंग्वेज में संवाद किया।'

Image credits: freepik

AI के गलत इस्तेमाल पर पीएम मोदी ने जताई चिंता

PM मोदी ने बातचीत में AI के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है AI जनेरेटेड कंटेंट्स पर वॉटरमार्क होना जरूरी है ताकि पता चल सके वह कंटेंट एआई ने बनाया है'

Image credits: freepik

AI के दुरुपयोग की आशंका- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'अगर इतनी अच्छी चीज यानी AI बिना सही ट्रेनिंग के किसी को दी जाती है, तो इसका दुरुपयोग हो सकता है। ऐसे में वॉटरमार्क आने से कोई गुमराह नहीं कर पाएगा।'

Image credits: freepik

AI के डूज-डोंट्स के बारें में सोचने की जरूरत

पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कहा 'भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई भी डीपफेक यूज कर सकता है, जो AI-जनरेटेड कंटेंट है, इसलिए इसके डूज और डोंट्स को लेकर सोचने की जरूरत है।'

Image credits: Freepik