रामायण के राम की कहां से होती है कमाई, मेरठ से लड़ रहे चुनाव
Business News Mar 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:instagram
Hindi
कहां से चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल
भाजपा ने टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को मेरठ से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। उनकी देशभर में गजब की पॉपुलैरिटी है।
Image credits: social media
Hindi
अरुण गोविल कहां के रहने वाले हैं
अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी, 1958 को मेरठ में हुआ था लेकिन पूरा बचपन शाहजहांपुर में बीता। एक्टिंग के बाद अब उनका पॉलिटिकल करियर शुरू होने जा रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल की फिल्में
रामायण के अलावा अरुण गोविल कई सीरियल्स में काम किया है। वह ‘ओएमजी-2’, ‘आर्टिकल 370’ ‘सावन को आने दो’, ‘सांच को आंच नहीं’ ‘पहेली’ ‘जुदाई’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
अरुण गोविल कितने पढ़े-लिखे हैं
अरुण गोविल ने यूपी के मेरठ से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद वहीं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर थिएटर और एक्ंटिग करने लगे। 1975 में वे मुंबई आ गए थे।
Image credits: social media
Hindi
रामायण के लिए कितनी फीस लेते थे अरुण गोविल
रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुण गोविल रामायण के 1 एपिसोड के लिए 51 हजार रु. लेते थे। रामायण में कुल 81 एपिसोड रिलीज हुए थे। इस तरह सीरियल के लिए करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा लिए थे।
Image credits: instagram
Hindi
अरुण गोविल कितने अमीर हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपए है। साल 2022 में उन्होंने करीब 60 लाख रुपए की कीमती लग्जरी कार खरीदी थी।
Image credits: instagaram
Hindi
अरुण गोविल कहां से करते हैं कमाई
मेरठ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे अरुण गोविल हाल ही में ‘आर्टिकल 370’ फिल्म में नजर आए हैं। वह एक्टिंग के अलावा विज्ञापन से अच्छी-खासी कमाई करते हैं।