देश में हर रविवार बैंक बंद रहते हैं। महीने में दो शनिवार भी कामकाज नहीं होता है। इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। इस हफ्ते 30-31 मार्च यानी शनिवार-रविवार दोनों दिन बैंक खुले रहेंगे।
इस हफ्ते 31 मार्च यानी रविवार को चालू वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है। 1 अप्रैल, 2024 से नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत होगी। चूंकि 31 मार्च को रविवार पड़ रहा है तो बैंक खुले रहेंगे।
RBI का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में होने वाले सरकारी ट्रांजेक्शन इसी साल अकाउंट में दर्ज हो। इस वजह आखिरी दो दिन बैंकों के सभी ब्रांच खोले जाए ताकि कामकाज प्रभावित न हो।
सरकारी लेन-देन सेटल करने वाले 12 सरकारी बैंकों समेत 33 बैंक खुले रहेंगे। इनमें SBI, PNB, BOB, HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत कई प्रमुख बैंक शामिल हैं।
RBI नोटिफिकेशन के अनुसार, दोनों दिन बैंक बिजनेस करेंगे। आम दिनों की तरह ही खुलेंगे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन काम करते रहेंगे यानी दोनों दिन चेक क्लियरिंग सर्विस भी उपलब्ध रहेंगी।
अप्रैल में गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर, राम नवमी जैसे अलग-अलग मौकों पर देश के अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से बैंक 14 दिनों तक बंद रहेंगे। इन दिनों कोई कामकाज नहीं होगा।
29 मार्च, 2024 को गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंकों बंद रहेंगे। इसके साथ ही शेयर मार्केट में भी इस शुक्रवार से रविवार तक ट्रेडिंग नहीं होगी।शनिवार-रविवार पहले की तरह ही बाजार बंद रहेगा