Hindi

इस शनिवार-रविवार खुले रहेंगे बैंक, जानें शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं?

Hindi

शनिवार-रविवार खुले रहेंगे बैंक

देश में हर रविवार बैंक बंद रहते हैं। महीने में दो शनिवार भी कामकाज नहीं होता है। इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। इस हफ्ते 30-31 मार्च यानी शनिवार-रविवार दोनों दिन बैंक खुले रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार-रविवार क्यों खुलेंगे बैंक

इस हफ्ते 31 मार्च यानी रविवार को चालू वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है। 1 अप्रैल, 2024 से नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत होगी। चूंकि 31 मार्च को रविवार पड़ रहा है तो बैंक खुले रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

रविवार को बैंकों में क्या होगा

RBI का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में होने वाले सरकारी ट्रांजेक्शन इसी साल अकाउंट में दर्ज हो। इस वजह आखिरी दो दिन बैंकों के सभी ब्रांच खोले जाए ताकि कामकाज प्रभावित न हो।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार-रविवार कौन-कौन से बैंक खुलेंगे

सरकारी लेन-देन सेटल करने वाले 12 सरकारी बैंकों समेत 33 बैंक खुले रहेंगे। इनमें SBI, PNB, BOB, HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत कई प्रमुख बैंक शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

30-31 मार्च बैंकों में क्या काम होगा

RBI नोटिफिकेशन के अनुसार, दोनों दिन बैंक बिजनेस करेंगे। आम दिनों की तरह ही खुलेंगे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन काम करते रहेंगे यानी दोनों दिन चेक क्लियरिंग सर्विस भी उपलब्ध रहेंगी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अप्रैल में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे

अप्रैल में गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर, राम नवमी जैसे अलग-अलग मौकों पर देश के अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से बैंक 14 दिनों तक बंद रहेंगे। इन दिनों कोई कामकाज नहीं होगा।

Image credits: freepik
Hindi

तीन दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट

29 मार्च, 2024 को गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंकों बंद रहेंगे। इसके साथ ही शेयर मार्केट में भी इस शुक्रवार से रविवार तक ट्रेडिंग नहीं होगी।शनिवार-रविवार पहले की तरह ही बाजार बंद रहेगा

Image credits: freepik

दिल्ली में इतना महंगा हुआ सोना, जानिए आज अपने शहर में गोल्ड का भाव

Personal Loan : सस्ता पर्सनल लोन पाने के सबसे सॉलिड टिप्स

30 की उम्र हो गई पार, इस सुपरहिट फॉर्मूले से करें 4.5 Cr का फंड तैयार!

खाने को रोटी नहीं लेकिन पी गया 3,600 करोड़ की चाय! गजब है पाकिस्तान