Hindi

Personal Loan : सस्ता पर्सनल लोन पाने के सबसे सॉलिड टिप्स

Hindi

इमरजेंसी में पर्सनल लोन

पैसों की जरूरत पड़ने पर अक्सर लोग पर्सनल लोन लेते हैं। यह कम डॉक्यूमेंट्स में मिल जाता है। बस पर्सनल लोन की थो़ड़ा महंगा मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Personal Loan महंगा क्यों मिलता है

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है, इसलिए बैंक इसे सबसे ज्यादा रिस्क वाला मानता है। जिसकी वजह से इसकी ब्याज दर हाई रखी जाती है। हालांकि, सस्ता पर्सनल लोन कुछ टिप्स से पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल लोन लेने से पहले ध्यान दें

पर्सनल लोन लेने से पहले ये भी देख लें कि आप अपनी मंथली इनकम से आसानी से चुका पाएंगे या नहीं। वरना कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनल लोन पाने का टिप्स-1

क्रेडिट स्कोर को बढ़िया रखकर आप सस्ते में पर्सनल लोन पा सकते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर बताता है कि आपने अपना पिछला कर्ज सही समय पर और बिना डिफॉल्ट के चुका दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

कितना क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो उसे अच्छा माना जाता है। क्रेडिट स्कोर सुधारने के एक नहीं कई तरीके होते हैं, इससे बैंक आसानी और सस्ते में लोन दे देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल लोन पाने का टिप्स-2

जब भी आप पर्सनल लोन लेते हैं तो उसमें कई तरह की फीस जुड़ी रहती है। ये सभी कॉस्ट मिलकर लोन को महंगा कर देती हैं। इसे देखकर आप एक्स्ट्रा कॉस्ट से बच सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल लोन पाने का टिप्स-3

लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों का कॉस्ट देखें। इंटरेस्ट चार्जेस, प्रोसेसिंग फीस, लोन अमाउंट और टर्म-कंडीशन की तुलना कर सस्ता लोन पा सकते हैं और पैसों की बचत कर सकते हैं।

Image credits: Getty

30 की उम्र हो गई पार, इस सुपरहिट फॉर्मूले से करें 4.5 Cr का फंड तैयार!

खाने को रोटी नहीं लेकिन पी गया 3,600 करोड़ की चाय! गजब है पाकिस्तान

मोटा मुनाफा कमाना है तो कर लें पैसों का जुगाड़,TATA ग्रुप ला रहा 8 IPO

शानदार CIBIL स्कोर के 7 जबरदस्त फायदे, हाथों-हाथ होगा बैंक में कोई काम