30 की उम्र हो गई पार, इस सुपरहिट फॉर्मूले से करें 4.5 Cr का फंड तैयार!
Business News Mar 27 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
30 साल की उम्र हो गई है तो क्या करें
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर उम्र 30 साल हो गई है और अगले 30 साल में करोड़ों का फंड तैयार करना चाहते हैं तो सिंपल कैलकुलेशन से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकार बना सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
हर दिन 100 रुपए बचाना होगा
हर दिन 100 रुपए बचाकर महीने में 3,000 रुपए म्यूचुअल फंड में लगाकर 30 साल बाद 4.5 करोड़ का फंड बना सकते हैं। हालांकि, इसका लाभ तभी मिलेगा जब सिस्टमैटिक तरीके से निवेश हो।
Image credits: Getty
Hindi
करोड़ों का फंड बनाने का सुपरहिट फॉर्मूला
30 साल में अगर 15% के हिसाब से कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिले और सुपरहिट फॉर्मूला Step Up SIP का इस्तेमाल कर लें तो हर साल 10% स्टेप-अप रेट से करोड़ों तैयार हो सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
10% स्टेप-अप का मतलब
अगर आपकी उम्र 30 साल हो गई है। डेली 100 रुपए बचाकर SIP में 30 साल के लिए निवेश करते हैं। हर साल 10% स्टेप-अप भी कर रहे मतलब हर साल कुल मंथली निवेश का 10 फीसदी बढ़ा देना है।
Image credits: Freepik
Hindi
30 साल बात मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा
अगर 30 साल की उम्र से 3,000 रुपए से SIP की शुरुआत करें और अगले साल 300 रुपए बढ़ा रहे तो 30 साल तक ऐसा करने पर आपके पास मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए का होगा।
Image credits: Getty
Hindi
इस तरह तैयार होगा 4.5 करोड़
SIP कैलकुलेटर के अनुसार, 30 साल में आप कुल 59,21,785 रुपए निवेश करेंगे। सिर्फ रिटर्न से 3,91,45,000 रुपए का फायदा होगा, इस तरह बड़ा फंड तैयार हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लें। यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है।