फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर उम्र 30 साल हो गई है और अगले 30 साल में करोड़ों का फंड तैयार करना चाहते हैं तो सिंपल कैलकुलेशन से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकार बना सकते हैं।
हर दिन 100 रुपए बचाकर महीने में 3,000 रुपए म्यूचुअल फंड में लगाकर 30 साल बाद 4.5 करोड़ का फंड बना सकते हैं। हालांकि, इसका लाभ तभी मिलेगा जब सिस्टमैटिक तरीके से निवेश हो।
30 साल में अगर 15% के हिसाब से कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिले और सुपरहिट फॉर्मूला Step Up SIP का इस्तेमाल कर लें तो हर साल 10% स्टेप-अप रेट से करोड़ों तैयार हो सकते हैं।
अगर आपकी उम्र 30 साल हो गई है। डेली 100 रुपए बचाकर SIP में 30 साल के लिए निवेश करते हैं। हर साल 10% स्टेप-अप भी कर रहे मतलब हर साल कुल मंथली निवेश का 10 फीसदी बढ़ा देना है।
अगर 30 साल की उम्र से 3,000 रुपए से SIP की शुरुआत करें और अगले साल 300 रुपए बढ़ा रहे तो 30 साल तक ऐसा करने पर आपके पास मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए का होगा।
SIP कैलकुलेटर के अनुसार, 30 साल में आप कुल 59,21,785 रुपए निवेश करेंगे। सिर्फ रिटर्न से 3,91,45,000 रुपए का फायदा होगा, इस तरह बड़ा फंड तैयार हो जाएगा।
म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लें। यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है।