Hindi

खाने को रोटी नहीं लेकिन पी गया 3,600 करोड़ की चाय! गजब है पाकिस्तान

Hindi

पाकिस्तान का हाल बेहाल

पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है। अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।मार्च 2024 में ही उसे बर्बाद होने से बचाने के लिए आईएमएफ को बेल आउट पैकेज की तीसरी किस्त जारी करनी पड़ी है

Image credits: freepik
Hindi

कंगाली में जमकर चाय पी रहा पाकिस्तान

आर्थिक रूप से खराब हालातों से गुजर रहे पाकिस्तान ने 8 महीने में ही चाय पर 43.6 करोड़ डॉलर यानी 3,600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रकम खर्च कर डाली है।

Image credits: pexel
Hindi

पाकिस्तान कितनी चाय पी गया

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट 'द न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 180,509 मीट्रिक टन चाय विदेशों से आयात की है।

Image credits: Freepik
Hindi

पिछले साल से कितनी ज्यादा चाय आयात

इसी अवधि में अगर पिछले साल की बात करें तो पाकिस्तान में कुल 161,056 मीट्रिक टन चाय आयात की गई थी। मतलब साफ है कि कंगाली में भी पाकिस्तान में चाय का शौक चरम पर है।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान में चाय पर कितना खर्च

पाकिस्तान सांख्यिकी विभाग के मुताबिक, इस साल चाय का मासिक खर्च पिछली बार की तुलना में 38.53% बढ़ा है। इस साल हर महीने 18,685 मीट्रिक टन चाय पी गई, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ डॉलर है।

Image credits: Freepik
Hindi

पिछले साल चाय की मासिक खपत कितनी थी

पिछले साल 2023 की बात करें तो पाकिस्तान में हर महीने चाय की खपत 15,365 मीट्रिक टन रही थी। तब उसकी कीमत 3.2 करोड़ डॉलर थी।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान में खाने के पड़े लाले

आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान भले ही चाय पर इतना ज्यादा खर्च कर रहा है लेकिन खाद्य तेल के आयात में जबरदस्त कमी आई है। सोयाबीन तेल आयात 48% और पॉम आयल आयात में 32% की गिरावट हुई है।

Image Credits: freepik