Hindi

SBI ने दिया सबसे बड़ा झटका, 1 अप्रैल से बढ़ाए इन सर्विस के चार्ज

Hindi

एसबीआई कस्टमर्स को लगेगा झटका

देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI करोड़ों ग्राहकों को 1 अप्रैल, 2024 से झटका देने जा रहा है। डेबिट कार्ड के लिए सालाना मेंटनेंस चार्ज बढ़ा दिया जाएगा। नए वित्त वर्ष से ये लागू होगा।

Image credits: Social media
Hindi

SBI डेबिट कार्ड का सालाना मेंटनेंस चार्ज कितना

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अलग-अलग डेबिट कार्ड के एनुअल मेंटनेंस चार्ज में 75 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी। 1 अप्रैल से ये लागू हो जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

एसबीआई ने किस तरह बढ़ाए चार्ज

SBI के क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड वाले ग्राहकों को मेंटनेंस चार्ज के तौर पर 200 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा, अभी ये चार्ज 125 रुपए प्लस जीएसटी है।

Image credits: Freepik
Hindi

SBI के इन कार्ड्स का भी चार्ज बढ़ा

एसबीआई युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माय कार्ड (इमेज कार्ड) के लिए अब 250 रुपए चार्ज देने होंगे, जिसका चार्ज अभी तक 175 रुपए लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एसबीआई प्लैटिनम कार्ड का चार्ज

SBI प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर अब 250 रुपए की बजाय 325 रुपए चार्ज लगेगा। वहीं, प्राइड और प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड का सालाना मेंटनेंस चार्ज 350 रुपए से बढ़कर 425 रुपए हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं मिलेंगे

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम भी 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं। कुछ विशेष क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करने पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

SBI कार्ड पर पहले से रिवॉर्ड के क्या होंगे

एसबीआई कार्ड होल्डर्स को अगर रेट पेमेंट करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल चुके है तो 15 अप्रैल, 2024 के बाद सभी एक्सपायर हो जाएंगे। इसलिए जल्दी से इन्हें यूज कर लें।

Image credits: Freepik

इस शनिवार-रविवार खुले रहेंगे बैंक, जानें शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं?

दिल्ली में इतना महंगा हुआ सोना, जानिए आज अपने शहर में गोल्ड का भाव

Personal Loan : सस्ता पर्सनल लोन पाने के सबसे सॉलिड टिप्स

30 की उम्र हो गई पार, इस सुपरहिट फॉर्मूले से करें 4.5 Cr का फंड तैयार!