PM मोदी का इंटरव्यू लेने वाले बिल गेट्स का वो मंत्र जो बना देगा अमीर !
Business News Mar 29 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
बिल गेट्स कितने अमीर
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बिल गेट्स (Bill Gates) का 5वां नंबर है। उनके पास इतनी दौलत है कि हर दिन करोड़ों खर्च करें तब भी खत्म नहीं होगी।
Image credits: X Twitter
Hindi
बिल गेट्स की कंपनी कौन सी है
बिल गेट्स दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मालिक हैं। 1975 में पाल एलन के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी। बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन में हुआ था।
Image credits: X Twitter
Hindi
पिता चाहते थे बेटा बने वकील
बिल गेट्स के पिता एक वकील थे। इसी वजह से परिवार के लोग चाहते थे कि बेटा भी वकील बने लेकिन बिल गेट्स ऐसा नहीं चाहते थे। उन्हें हमेशा से खुद का बिजनेस करने में दिलचस्पी थी।
Image credits: X Twitter
Hindi
बिल गेट्स और पीएम मोदी की बातचीत
बिल गेट्स ने कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी और कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इसका वीडियो अब जारी किया गया है। इस बीच एडवांस टेक्नोलॉजी खास मुद्दा रही है।
Image credits: X Twitter
Hindi
बिल गेट्स के पास कितना पैसा है
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मौजूदा समय में बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 13.5 बिलियन डॉलर है। पिछले कुछ समय में इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है।
Image credits: Getty
Hindi
बिल गेट्स का सक्सेस मंत्र
Bill Gates का मानना है कि 'गरीब पैदा होना गलती नहीं है लेकिन गरीब मर जाना गलती है। जिंदगी में जितना बड़ा रिस्क होगा, सफलता भी उतनी ही बड़ी होती है। अमीर बनने का भी यही मंत्र है।'
Image credits: Getty
Hindi
डर का सामना करें, पॉजिटिव रहें- बिल गेट्स
बिल गेट्स कहते हैं कि 'अपने डर का सामना हर किसी को करना चाहिए और हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि आसपास पॉजिटिव सोचने वाले हो, ये तरक्की में सहायक होता है।'