PM मोदी ने बिल गेट्स से हाल ही में मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो 29 मार्च को रिलीज हुआ। जानते हैं दोनों में क्या-क्या बातें हुईं।
PM मोदी ने कहा मैंने डिजिटल रिवॉल्यूशन को लोकतांत्रिक बना दिया है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का जनता के द्वारा होगा और उभरती हुई प्रतिभाएं इसमें वैल्यू ऐड करेगी।
PM बोले- स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में मैंने 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाए। टेक्नोलॉजी की मदद से गांव के अस्पतालों को बड़े अस्पताल से जोड़ा।
शिक्षा के क्षेत्र में हम बच्चों तक बेस्ट एजुकेशन पहुंचाना चाहते हैं। बच्चों का इंटरेस्ट विजुअल्स और स्टोरी-टेलिंग में है। हम उसी तरह के कंटेंट बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
PM मोदी ने कहा- मैंने 'नमो ड्रोन दीदी' प्रोग्राम शुरू किया है और 2 लक्ष्य रखे हैं। पहला-भारत के गावों में 3 Cr महिलाओं को लखपति दीदी बनाना। दूसरा- उनके हाथ में ड्रोन दिया है।
PM मोदी ने कहा- सभी गवर्नमेंट पेमेंट प्रोग्राम को डिजिटलाइज किया है। किसानों को एडवाइज, जमीन का रजिस्ट्रेशन सबकुछ डिजिटल हो गया है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है।
PM ने कहा-मैंने काशी-तमिल संगम कार्यक्रम किया, जिसमें तमिल लोग आए थे। मुझे तमिल नहीं आती तो मैंने AI का यूज किया। मैं हिन्दी में बोला और सबने मेरा भाषण तमिल में सुना।
कोरोना वैक्सीन बनाने और उसे दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर PM ने कहा- आप लोगों को शिक्षित करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। ये वायरस Vs सरकार नहीं है, बल्कि लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।
गेट्स ने मोदी से कहा- भारत का इतिहास पर्यावरण के अनुकूल रहा है। इसे वर्तमान से कैसे जोड़ेंगे। इस पर मोदी ने जैकेट दिखाते हुए कहा-ये रिसाइकल मटेरियल से बनी है।