Hindi

माफिया राज खत्म होने से बदल रही यूपी की छवि, बढ़ रहा निवेश

Hindi

योगी सरकार में कितना बदला यूपी

2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद 2027 तक राज्य की इकॉनमी 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा। वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य की GDP 24.39 लाख करोड़ होने का अनुमान है।

Image credits: @Viral
Hindi

यूपी की इकॉनमी में किसका कितना योगदान

उत्तर प्रदेश की इकॉनमी में अभी 23% एग्रीकल्चर, 27% मैन्युफैक्चरिंग और 50% सर्विसेज का योगदान है। 1 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य पाने तीनों ही सेक्टर्स में आउटपुट्स को कई गुना बढ़ाना है।

Image credits: Getty
Hindi

यूपी में कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार

किसी राज्य में निवेश की पहली शर्त कानून व्यवस्था होती है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ ने 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इस पर सबसे ज्यादा जोर दिया और कई माफियाओं का सफाया कर दिया।

Image credits: @DEMO
Hindi

यूपी में माफिया राज खत्म होने का फायदा

माफिया राज खत्म होने से निवेशकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी और निवेश कई गुना बढ़ गया। 2018 के निवेश समिट में 4.68 लाख करोड़, 2023 में 33.5 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले

Image credits: Our own
Hindi

उत्तर प्रदेश में कितने निवेशक हैं

निवेशकों के मामले में महाराष्ट्र के बाद यूपी का देश में दूसरा नंबर है। साल 2017 में शेयर बाजार में यूपी के सिर्फ 22.20 लाख निवेशक थे, जिनकी संख्या आज 1.76 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

देश की इकॉनमी में यूपी की हिस्सेदारी

आज देश की इकॉनमी में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 8 फीसदी से ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कानून व्यवस्था सुधरने से निवेशकों का ही नहीं आम लोगों का भरोसा भी यूपी में बढ़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

इकॉनमी स्तर पर यूपी में बदलाव

यूपी की इस बदली छवि में बड़ी संख्या में निवेशक आए। लोगों को घर में ही नौकरी मिली, दूसरे राज्यों में पलायन कम हुआ। शेयर, म्यूचुअल फंड और बैंकों में पैसा बढ़ने का मतलब समृद्धि से है

Image credits: @Viral
Hindi

यूपी की जीडीपी कितनी है

योगी सरकार की नीतियों का असर है कि प्रदेश की जीडीपी 25 लाख करोड़ पहुंच गई है। शेयर मार्केट में यूपी का दबदबा है। राज्य के लोगों के डीमैट अकाउंट में 22.41 लाख करोड़ कीमत के शेयर हैं

Image credits: Our own
Hindi

यूपी में कितने लोग देते हैं आयकर

आयकर रिटर्न फाइल करने की संख्या में भी यूपी देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है। विशेषज्ञ राज्य की समृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण कानून व्यवस्था में सुधार को ही मान रहे हैं।

Image credits: freepik

PM मोदी का इंटरव्यू लेने वाले बिल गेट्स का वो मंत्र जो बना देगा अमीर !

8 प्वाइंट में जानें PM मोदी और बिल गेट्स में क्या-क्या बातें हुईं

जानें PM मोदी ने Bill Gates से बातचीत में किसे बताया चुनौती?

Gold Rate Today : जानें आज दिल्ली से लेकर यूपी तक क्या है सोने का भाव