अभी तक के निर्देश के अनुसार, 1 अप्रैल , 2024 से बिना केवाईसी अपडेट वाले सभी फास्टैग अकाउंट और डिवाइस को डिएक्टिवेटकर दिए जाएंगे।
1 अप्रैल से एसबीआई के AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Elite Advantage, SBI Card Pulse और SimplyCLICK SBI Card समेत कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
येस बैंक के ऐसे कस्टमर्स जो एक कैलेंडर क्वार्टर में कार्ड से 10 हजार रुपए खर्च करते हैं, 1 अप्रैल, 2024 से कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
ICICI बैंक यूजर पिछली कैलेंडर तिमाही में 35 हजार रुपए खर्च करके एक कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पा सकते हैं। पिछली तिमाही में खर्च से अगली तिमाही के एक्सेस अनलॉक होंगे।
ओला मनी स्मॉल छोटे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) वॉलेट पर स्विच करने जा रहा है। इससे 1 अप्रैल, 2024 से वॉलेट में हर महीने 10 हजार रुपए ही डाल पाएंगे।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2024 है, जोपैन कार्डहोल्डर अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करेंगे, 1 अप्रैल से इनएक्टिव हो जाएंगे।
PFRDA ने NPS अकाउंट्स के लिए लॉग-इन पर नया स्टेप जोड़ा है। अब सब्सक्राइबर्स के लिए CRA सिस्टम के एक्सेस पासवर्ड बेस्ड यूजर्स के लिए टू-फैक्टर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन जरूर होगा।
1 अप्रैल से इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर का नया नियम आ रहा है। अब पालिसी सरेंडर की अवधि से सरेंडर वैल्यू तय होगी। मतलब जितनी ज्यादा पालिसी सरेंडर अवधि होगी उतनी ज्यादा वैल्यू मिलेगी।
IRDAI के नए नियम के अनुसार, 1 अप्रैल से इंश्योरेंस पॉलिसी का डिजिटाइज्ड फॉर्मेट जरूरी होगा। पॉलिसी खुलवाने पर ई-इंश्योरेंस अकाउंट खुलेगा। इससे ग्राहक अपनी पॉलिसी मैनेज कर पाएंगे।