Hindi

आज से बदल गए 9 नियम, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर

Hindi

1. FASTag KYC

अभी तक के निर्देश के अनुसार, 1 अप्रैल , 2024 से बिना केवाईसी अपडेट वाले सभी फास्टैग अकाउंट और डिवाइस को डिएक्टिवेटकर दिए जाएंगे।

Image credits: Social media
Hindi

2. SBI Credit Card

1 अप्रैल से एसबीआई के AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Elite Advantage, SBI Card Pulse और SimplyCLICK SBI Card समेत कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

3. YES Bank Credit Card

येस बैंक के ऐसे कस्टमर्स जो एक कैलेंडर क्वार्टर में कार्ड से 10 हजार रुपए खर्च करते हैं, 1 अप्रैल, 2024 से कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

Image credits: Social media
Hindi

4. ICICI Bank Credit Card

ICICI बैंक यूजर पिछली कैलेंडर तिमाही में 35 हजार रुपए खर्च करके एक कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पा सकते हैं। पिछली तिमाही में खर्च से अगली तिमाही के एक्सेस अनलॉक होंगे।

Image credits: Social media
Hindi

5. Ola Money Wallet

ओला मनी स्मॉल छोटे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) वॉलेट पर स्विच करने जा रहा है। इससे 1 अप्रैल, 2024 से वॉलेट में हर महीने 10 हजार रुपए ही डाल पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

6. PAN-Aadhaar Link

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2024 है, जोपैन कार्डहोल्डर अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करेंगे, 1 अप्रैल से इनएक्टिव हो जाएंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

7. NPS Account

PFRDA ने NPS अकाउंट्स के लिए लॉग-इन पर नया स्टेप जोड़ा है। अब सब्सक्राइबर्स के लिए CRA सिस्टम के एक्सेस पासवर्ड बेस्ड यूजर्स के लिए टू-फैक्टर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन जरूर होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

8. IRDAI Policy Surrender Value

1 अप्रैल से इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर का नया नियम आ रहा है। अब पालिसी सरेंडर की अवधि से सरेंडर वैल्यू तय होगी। मतलब जितनी ज्यादा पालिसी सरेंडर अवधि होगी उतनी ज्यादा वैल्यू मिलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

9. e-Insurance

IRDAI के नए नियम के अनुसार, 1 अप्रैल से इंश्योरेंस पॉलिसी का डिजिटाइज्ड फॉर्मेट जरूरी होगा। पॉलिसी खुलवाने पर ई-इंश्योरेंस अकाउंट खुलेगा। इससे ग्राहक अपनी पॉलिसी मैनेज कर पाएंगे।

Image Credits: Freepik