Hindi

8 IPO में पैसा लगाने का गोल्डन चांस, बन सकते हैं मालामाल, देखें लिस्ट

Hindi

1. TAC Infosec NSE SME

यह IPO 27 मार्च को खुला और 2 अप्रैल को बंद होगा। ग्रे मार्केट में शेयर 106 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 110 रु. के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

2. Aluwind Architectural IPO

अलुविंड आर्किटेक्चरल का 29.70 करोड़ का IPO 28 मार्च को खुला, 4 अप्रैल को बंद होगा। इसका शेयर ग्रे मार्केट में 45 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Creative Graphics Solutions IPO

क्रिएटिव ग्राफिक्स सोल्यूशंस का आईपीओ 28 मार्च को खुला था, 4 अप्रैल को बंद होगा। इसका शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में 52 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

Image credits: Freepik
Hindi

4. Yash Optics IPO

53.15 करोड़ का IPO 27 मार्च को ओपन हुआ, 3 अप्रैल को बंद होगा। 0.92 गुना सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में शेयर 81 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 23 रु. पर ट्रेंड कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Jay Kailash Namkeen IPO

11.93 करोड़ का IPO 28 मार्च को खुला था, 3 अप्रैल को बंद होगा।1.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 73 रु. इश्यू प्राइस की तुलना में 38 रु. प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा

Image credits: freepik
Hindi

6. K2 Infragen IPO

IPO 28 मार्च को खुला और 3 अप्रैल को बंद होगा। अब तक 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 119 रु. के इश्यू प्राइस की तुलना में 30 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं

Image credits: freepik
Hindi

7. Radiowalla IPO

14.25 करोड़ का IPO 27 मार्च को खुला, 2 अप्रैल को बंद होगा। 15.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 76 रु. इश्यू प्राइस की तुलना में 43 रु. प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा।

Image credits: freepik
Hindi

8. Bharti Hexacom IPO

भारती हेक्साकॉम का IPO 3 अप्रैल को खुलेगा। 5 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे। 4,275 करोड़ का IPO है। शेयर की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी।

Image Credits: freepik