यह IPO 27 मार्च को खुला और 2 अप्रैल को बंद होगा। ग्रे मार्केट में शेयर 106 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 110 रु. के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
अलुविंड आर्किटेक्चरल का 29.70 करोड़ का IPO 28 मार्च को खुला, 4 अप्रैल को बंद होगा। इसका शेयर ग्रे मार्केट में 45 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
क्रिएटिव ग्राफिक्स सोल्यूशंस का आईपीओ 28 मार्च को खुला था, 4 अप्रैल को बंद होगा। इसका शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में 52 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है
53.15 करोड़ का IPO 27 मार्च को ओपन हुआ, 3 अप्रैल को बंद होगा। 0.92 गुना सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में शेयर 81 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 23 रु. पर ट्रेंड कर रहा है।
11.93 करोड़ का IPO 28 मार्च को खुला था, 3 अप्रैल को बंद होगा।1.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 73 रु. इश्यू प्राइस की तुलना में 38 रु. प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा
IPO 28 मार्च को खुला और 3 अप्रैल को बंद होगा। अब तक 0.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 119 रु. के इश्यू प्राइस की तुलना में 30 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं
14.25 करोड़ का IPO 27 मार्च को खुला, 2 अप्रैल को बंद होगा। 15.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 76 रु. इश्यू प्राइस की तुलना में 43 रु. प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा।
भारती हेक्साकॉम का IPO 3 अप्रैल को खुलेगा। 5 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे। 4,275 करोड़ का IPO है। शेयर की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होगी।