Business News

खा गए न धोखा, अंबानी की बहू नहीं तो आखिर कौन है ये खूबसूरत लड़की

Image credits: Instagram

फैशन के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों पर भारी हैं अंबानी की छोटी बहू

मुकेश-नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। खासकर फैशन के मामले में तो राधिका बॉलीवुड हीरोइनों पर भी भारी हैं।

Image credits: Instagram

कौन है अंबानी की बहू राधिका की तरह दिखने वाली ये लड़की

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक दुल्हन हूबहू अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट की तरह लग रही है। इसे देख हर कोई धोखा खा रहा है।

Image credits: Instagram

मेकअप आर्टिस्ट प्रार्थना जैन ने शेयर किया अपनी दुल्हन का वीडियो

दरअसल, मेकअप आर्टिस्ट प्रार्थना जैन ने अपनी एक दुल्हन का वीडियो शेयर किया है, जो ट्रेडिशनल ड्रेस में बिल्कुल अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट लग रही हैं।

Image credits: Instagram

वीडियो में दिखने वाली दुल्हन का नाम संचय खेत्रपाल

वीडियो में दिखने वाली दुल्हन का नाम संचय खेत्रपाल बताया जा रहा है, जो दुल्हन की तरह सजने के बाद बिल्कुल अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट की तरह लग रही हैं।

Image credits: Instagram

ऑनियन पिंक कलर की रेशमी साड़ी में हूबहू राधिका लग रही दुल्हन

इस वीडियो में होनेवाली दुल्हन शादी के लिए तैयार होती नजर आ रही है। इस दौरान उसने ऑनियन पिंक कलर की रेशमी साड़ी पहनी है।

Image credits: Instagram

दुल्हन ने अपने लुक को नेट के दुपट्टे संग पेयर किया

दुल्हन ने अपने लुक को नेट के दुपट्टे संग पेयर किया था। इसके अलावा दुल्हन ने चोकर नेकपीस, मांग टीका, बड़े-बड़े झुमके और चूड़ियों से अपने लुक को कम्प्लीट किया।

Image credits: Instagram

लोग बोले- ये तो हूबहू अंबानी की बहू जैसी

दुल्हन को देख हर कोई उसे राधिका मर्चेंट ही समझ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये तो हूबहू राधिका मर्चेंट लग रही है।

Image credits: Instagram

दुल्हन का लुक देख शॉक्ड हैं लोग

एक और यूजर ने कहा- कुछ पल के लिए तो मुझे लगा अंबानी की बहू राधिका ही है। एक शख्स ने लिखा- OMG! ये तो राधिका की तरह दिखती है।

Image credits: Instagram

एक बोला- मुझे तो ये मोटा भाई की बहू लगी

वहीं, एक और यूजर ने लिखा- एक बारी तो ये मुझे मोटा भाई की छोटी बहू लगी। एक अन्य शख्स ने कहा- थोड़ा क्रेडिट दुल्हन की नेचरल ब्यूटी को भी दे दो।

Image credits: Instagram