पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है। सीनियर सिटीजंस के लिए ये बेहतर प्लान है।
पोस्ट ऑफिस में एमआईएस स्कीम में निवेश करने के लिए 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। इसमें 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
MIS अकाउंट एक से अधिक व्यक्ति ज्वाइंट में भी खुलवा सकते हैं। ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में एमआईएस में निवेश जमा राशि पर हर महीने 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है। एमआईएस पेंशन की तरह हर माह मिलती है।
MIS में 1 साल के बाद और 3 साल से पहले खाता बंद करते हैं तो इनवेस्टमेंट पर 2% काटकर रकम दी जाएगी। 3 साल बाद और 5 साल से पहले बंद करने पर 1% काटकर राशि मिलेगी।
MIS में 5 साल बाद खाता बंद कराया जाता है। ब्याज का पेमेंट स्कीम खत्म होने के अंतिम महीने तक दिया जाता है। निवेशक की मृत्यु पर खाता बंद हो जाएगा और नॉमिनी को राशि मिल जाएगी।