पिछले हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। 7 सितंबर को सोना जहां 71,931 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वहीं 14 सितंबर को इसकी कीमत 73,044 रुपए पर पहुंच गई।
यानी एक हफ्ते में सोने की कीमत में 1113 रुपए का उछाल आया है। माना जा रहा है कि सोने के भाव में तेजी आगे भी जारी रहेगी।
इस साल जनवरी से अब तक यानी साढ़े 8 महीने में सोने की कीमत में 9 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।
1 जनवरी को सोना जहां 63,352 रुपए पर था, वहीं अब सोने की कीमत 73,044 रुपए पर पहुंच चुकी है। यानी साढ़े 8 महीने में सोना 9692 रुपए महंगा हो चुका है।
इसी तरह 7 सितंबर को चांदी के दाम 83,300 रुपए प्रति किलोग्राम थे, जो 14 सितंबर को बढ़कर 86,100 रुपए पर पहुंच गए।
यानी एक हफ्ते में चांदी की कीमत में करीब 2800 रुपए की तेजी आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक चांदी 1 लाख रुपए तक पहुंच सकती है।
वहीं, चांदी की बात करें तो 1 जनवरी को इसके दाम 73,395 पर थे, जो अब बढ़कर 86,100 रुपए हो चुके हैं। यानी तब से अब तक इसकी कीमत 12,705 रुपए बढ़ चुकी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमत में तेजी आगे भी बनी रहेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन के साथ ही ग्लोबल इकोनॉमिक क्राइसिस भी है।