Stocks To Watch : बाजार खुलने पर रफ्तार पकड़ सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर
Hindi

Stocks To Watch : बाजार खुलने पर रफ्तार पकड़ सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर

1. Zomato
Hindi

1. Zomato

जोमैटो के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS, Jefferies और Bernstein बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 320, 335 और 330 रुपए दिया है।

Image credits: X Twitter
2. Axis Bank
Hindi

2. Axis Bank

एक्सिस बैंक का शेयर भी बाजार खुलते ही अच्छा रिस्पॉन्स कर सकता है। ब्रोकरेज फर्म्स Jefferies और Nomura ने बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 1,500 और 1,370 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
3. Bharti Hexacom
Hindi

3. Bharti Hexacom

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और जेपी मॉर्गन ने भारती हेक्साकॉम को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,600 और 1,330 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

4. Kalyan Jewellers

मार्केट एक्सपर्ट्स ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म Citi और HSBC ने पोर्टफोलियो में इस शेयर को रखने की राय दी है। इसका टारगेट 770 और 810 रुपए दिए है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Shriram Finance

श्रीराम फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS और CLSA ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,850 और 3,350 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. ONGC

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने पीटीसी इंडिया के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किए है। ओएनजीसी PEL की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। सोमवार को शेयर पर असर दिख सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

7. Thermax Limited

प्रमुख एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी थर्मेक्स को अफ्रीकी देश बोत्सवाना से बड़ा ऑर्डर मिला है, जो 516 करोड़ का है। इसमें 600 मेगावॉट का ग्रीनफील्ड एनर्जी प्रोजेक्ट बनाना है। 

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold Price : हजार रु से ज्यादा महंगा हुआ सोना, जानें आज 22-24K का रेट

इन 10 शेयरों में तो नहीं लगा दिया पैसा, रोने के सिवाय नहीं कोई चारा

सस्ता सोना खरीदने का गोल्डन चांस, चेक करें 20 शहरों में आज का Gold रेट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO नहीं हुआ अलॉट तो न लें टेंशन, करें ये काम