जोमैटो के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS, Jefferies और Bernstein बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 320, 335 और 330 रुपए दिया है।
एक्सिस बैंक का शेयर भी बाजार खुलते ही अच्छा रिस्पॉन्स कर सकता है। ब्रोकरेज फर्म्स Jefferies और Nomura ने बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 1,500 और 1,370 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और जेपी मॉर्गन ने भारती हेक्साकॉम को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,600 और 1,330 रुपए दिया है।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म Citi और HSBC ने पोर्टफोलियो में इस शेयर को रखने की राय दी है। इसका टारगेट 770 और 810 रुपए दिए है।
श्रीराम फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS और CLSA ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,850 और 3,350 रुपए दिया है।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने पीटीसी इंडिया के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किए है। ओएनजीसी PEL की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। सोमवार को शेयर पर असर दिख सकता है।
प्रमुख एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी थर्मेक्स को अफ्रीकी देश बोत्सवाना से बड़ा ऑर्डर मिला है, जो 516 करोड़ का है। इसमें 600 मेगावॉट का ग्रीनफील्ड एनर्जी प्रोजेक्ट बनाना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।