Hindi

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO नहीं हुआ अलॉट तो न लें टेंशन, करें ये काम

Hindi

Bajaj IPO Allotment

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का अलॉटमेंट प्रॉसेस चल रहा है। 9 सितंबर को खुला यह आईपीओ 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में 7.41 निवेशकों ने पैसा लगाया है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

Bajaj Housing Finance IPO Listing

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की लिस्टिंग 16 सितंबर को होगी। इस IPO से कंपनी 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 3,560 करोड़ के फ्रेश शेयर और 3,000 करोड़ के OFS हैं।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

Bajaj Housing Finance IPO की प्राइस

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 66-70 रुपए है। इसमें निवेश करने वाले सभी निवेशकों को आईपीओ नहीं मिलने वाला है, सिर्फ कुछ चुनिंदा निवेशकों को ही आईपीओ अलॉट होगा।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

Bajaj Housing Finance IPO GMP

16 सितंबर को लिस्टिंग के बाद IPO जबरदस्त मुनाफा करा सकता है। ग्रे मार्केट में 107.14% के प्रीमियम (GMP) पर शेयर पहुंच चुके हैं। 70 रु के हिसाब से 145 रु. पर लिस्ट हो सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO अलॉट न होने पर क्या करें

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कुछ समय पहले ही बताया था कि IPO से कंपनी की वैल्यूएशन पता करना सही नहीं है। सही स्ट्रैटजी है कि रिटेल निवेशक शेयर प्राइस सेटल होने पर शेयर खरीदें।

Image credits: Freepik
Hindi

Bajaj Housing Finance Share कब खरीदना सही

सेबी चेयरपर्सन ने कहा था कि रिटेल निवेशकों कम शेयर लेते हैं, इसलिए IPO लिस्टिंग के बाद पहले शेयरों के भाव स्थिर होने दें, फिर कंपनी के तिमाही नतीजे आदि देखने के बाद शेयर खरीदें।

Image credits: Freepik
Hindi

Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक https://evault.kfintech.com/ipostatus/ या फिर BSE पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik