बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का अलॉटमेंट प्रॉसेस चल रहा है। 9 सितंबर को खुला यह आईपीओ 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में 7.41 निवेशकों ने पैसा लगाया है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की लिस्टिंग 16 सितंबर को होगी। इस IPO से कंपनी 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 3,560 करोड़ के फ्रेश शेयर और 3,000 करोड़ के OFS हैं।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 66-70 रुपए है। इसमें निवेश करने वाले सभी निवेशकों को आईपीओ नहीं मिलने वाला है, सिर्फ कुछ चुनिंदा निवेशकों को ही आईपीओ अलॉट होगा।
16 सितंबर को लिस्टिंग के बाद IPO जबरदस्त मुनाफा करा सकता है। ग्रे मार्केट में 107.14% के प्रीमियम (GMP) पर शेयर पहुंच चुके हैं। 70 रु के हिसाब से 145 रु. पर लिस्ट हो सकते हैं।
SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कुछ समय पहले ही बताया था कि IPO से कंपनी की वैल्यूएशन पता करना सही नहीं है। सही स्ट्रैटजी है कि रिटेल निवेशक शेयर प्राइस सेटल होने पर शेयर खरीदें।
सेबी चेयरपर्सन ने कहा था कि रिटेल निवेशकों कम शेयर लेते हैं, इसलिए IPO लिस्टिंग के बाद पहले शेयरों के भाव स्थिर होने दें, फिर कंपनी के तिमाही नतीजे आदि देखने के बाद शेयर खरीदें।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक https://evault.kfintech.com/ipostatus/ या फिर BSE पर जाकर चेक कर सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।