Hindi

Good Morning: आज दिन बना सकते हैं 6 शेयर, लास्ट दो की कीमत मात्र 13 रु

Hindi

1. Minda Corporation Ltd

Minda Corporation Ltd के निदेशक मंडल ने प्रिफेरेंशियल शेयर इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट मोड से 1000 Cr जुटाने को मंजूरी दी है। शुक्रवार को शेयर में तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

2. RTCL Ltd

आरटीसीएल लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 14.60% की तेजी के साथ 20.84 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं, जिससे शुक्रवार को तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Indian Acrylics

गुरुवार को इंडियन आर्किलिक के शेयर 17.80% की उछाल के साथ 15.12 रुपए के लेवल पर बंद हुए। शुक्रवार यानी आज भी इस शेयर में अपट्रेंड कन्टिन्यू रह सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Pil Italica Lifestyle

पीआई इटालिका लाइफस्टाइल के शेयर में 12 सितंबर को 15% की तेजी रही। शेयर 15.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें आज भी तेजी रह सकती है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

5. Decorous Investment & Trading

डेकोरस इंन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग के शेयर 12 सितंबर को 20% की बढ़त के साथ 12.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। आज भी इसमें तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

6. Gilada Finance & Investment

12 सितंबर, गुरुवार को गिलाडा फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट के शेयर 20% की तेजी के साथ 13.22 रुपए पर बंद हुए। शुक्रवार यानी आज भी इसमें बाइंग सेंटीमेंट्स जारी रह सकता है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

पोर्टफोलियो में हैं 7 शेयर तो Friday को काटेंगे मौज !

बाजार की तेजी में पारस पत्थर से कम नहीं 7 STOCKS, इन 2 को देखना भी मत

रॉकेट बना दवा कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks ने भी किया मालामाल

Bajaj Housing Finance IPO Allotment : नहीं मिला शेयर तो क्या करें?