Minda Corporation Ltd के निदेशक मंडल ने प्रिफेरेंशियल शेयर इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट मोड से 1000 Cr जुटाने को मंजूरी दी है। शुक्रवार को शेयर में तेजी आ सकती है।
Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi
2. RTCL Ltd
आरटीसीएल लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 14.60% की तेजी के साथ 20.84 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं, जिससे शुक्रवार को तेजी आ सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. Indian Acrylics
गुरुवार को इंडियन आर्किलिक के शेयर 17.80% की उछाल के साथ 15.12 रुपए के लेवल पर बंद हुए। शुक्रवार यानी आज भी इस शेयर में अपट्रेंड कन्टिन्यू रह सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Pil Italica Lifestyle
पीआई इटालिका लाइफस्टाइल के शेयर में 12 सितंबर को 15% की तेजी रही। शेयर 15.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें आज भी तेजी रह सकती है।
Image credits: Freepik@belajar
Hindi
5. Decorous Investment & Trading
डेकोरस इंन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग के शेयर 12 सितंबर को 20% की बढ़त के साथ 12.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। आज भी इसमें तेजी की उम्मीद है।
Image credits: Freepik@halalstock
Hindi
6. Gilada Finance & Investment
12 सितंबर, गुरुवार को गिलाडा फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट के शेयर 20% की तेजी के साथ 13.22 रुपए पर बंद हुए। शुक्रवार यानी आज भी इसमें बाइंग सेंटीमेंट्स जारी रह सकता है।
Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।