बाजार बंद होने के बाद खबर आई कि LIC ने IRCTC में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने अपना हिस्सा 7.27% से बढ़ाकर 9.29% कर ली है, जिसका असर शुक्रवार को शेयर पर दिख सकता है।
गुरुवार को टाटा पावर ने जानकारी दी कि टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा रिन्यूएबल एनर्जी और टाटा मोटर्स ने कमर्शियल EV के लिए 200 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने की डील की है।
गुरुवार को कंपनी का शेयर 1% बढ़कर 342 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी कम्प्रेस्ड बायो इरूगुर-देवांगोंथी पाइपलाइन की क्षमता बढ़ाकर 1.1 mmtpa करने जा रही है। 1,138 करोड़ निवेश करेगी।
गुरुवार को एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का शेयर गिरकर 1,499 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने जानकारी दी कि सेंट्रल रेलवे से 716 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर पर नजर रखें।
SBI कार्ड्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हिक बोर्ड बोर्ड 18 सितंबर को NCDs से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार करेगी। इसका असर शुक्रवार को शेयर पर दिख सकता है।
इंटेलेक्ट ने श्रीलंकाई वित्तीय काम के लिए तैयार http://EMACH.AI के लॉन्च का ऐलान किया। EMACH.AI बैंकों के भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन डिजाइन बनाने का अधिकार देता है।
गुरुवार को बीएलएस इंटरनेशनल का शेयर 457 रुपए पर बंद हुआ। डीएमसीसी सीओ यूनिट सिटीजनशिप निवेश में 100% हिस्सेदारी हासिल करेगी। यूएई 31 मिलियन डॉलर की खरीद पर भी विचार करेगी।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।