पोर्टफोलियो में हैं 7 शेयर तो Friday को काटेंगे मौज !
Hindi

पोर्टफोलियो में हैं 7 शेयर तो Friday को काटेंगे मौज !

1. IRCTC
Hindi

1. IRCTC

बाजार बंद होने के बाद खबर आई कि LIC ने IRCTC में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने अपना हिस्सा 7.27% से बढ़ाकर 9.29% कर ली है, जिसका असर शुक्रवार को शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: freepik
2. Tata Power
Hindi

2. Tata Power

गुरुवार को टाटा पावर ने जानकारी दी कि टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा रिन्यूएबल एनर्जी और टाटा मोटर्स ने कमर्शियल EV के लिए 200 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने की डील की है।

Image credits: Freepik
3. BPCL Share
Hindi

3. BPCL Share

गुरुवार को कंपनी का शेयर 1% बढ़कर 342 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी कम्प्रेस्ड बायो इरूगुर-देवांगोंथी पाइपलाइन की क्षमता बढ़ाकर 1.1 mmtpa करने जा रही है। 1,138 करोड़ निवेश करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

4. HG Infra Engineering Ltd

गुरुवार को एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का शेयर गिरकर 1,499 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने जानकारी दी कि सेंट्रल रेलवे से 716 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

5. SBI Cards and Payment Services

SBI कार्ड्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हिक बोर्ड बोर्ड 18 सितंबर को NCDs से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार करेगी। इसका असर शुक्रवार को शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Intellect Design Arena Share

इंटेलेक्ट ने श्रीलंकाई वित्तीय काम के लिए तैयार http://EMACH.AI के लॉन्च का ऐलान किया। EMACH.AI बैंकों के भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन डिजाइन बनाने का अधिकार देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. BLS International Services

गुरुवार को बीएलएस इंटरनेशनल का शेयर 457 रुपए पर बंद हुआ। डीएमसीसी सीओ यूनिट सिटीजनशिप निवेश में 100% हिस्सेदारी हासिल करेगी। यूएई 31 मिलियन डॉलर की खरीद पर भी विचार करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

बाजार की तेजी में पारस पत्थर से कम नहीं 7 STOCKS, इन 2 को देखना भी मत

रॉकेट बना दवा कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks ने भी किया मालामाल

Bajaj Housing Finance IPO Allotment : नहीं मिला शेयर तो क्या करें?

12th September : सोने के दाम में आया जबरदस्त उछाल, जानें क्या है भाव