इस हफ्ते सोने के दाम घटे हैं। IBJA के मुताबिक, पिछले शनिवार 29 नवंबर को सोना 76,740 रुपए पर था, जो अब 76,187 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया है। हफ्तेभर में सोना 553 रुपए सस्ता हुआ है।
इस साल की बात करें तो अब तक सोना करीब 12,800 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी 2024 को गोल्ड 63,352 रुपए पर था। वहीं, अब इसकी कीमत 76,187 रुपए है।
सोने के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर, 2024 को अपना उच्चतम स्तर बनाया था। तब इसकी कीमत 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में अभी डिमांड आएगी और इस साल के आखिर तक सोने के दाम 80,000 रुपए को पार कर सकते हैं।
वहीं, चांदी की बात करें तो बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में उछाल आया है। एक हफ्ते में चांदी के दाम 1437 रुपए तक बढ़ चुके हैं।
बीते शनिवार यानी 29 नवंबर को चांदी 89,383 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 90,820 रुपए प्रति किलो हो चुकी है।
पिछले 11 महीने में चांदी करीब 17425 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 73,395 रुपए थी, जो अब बढ़कर 90,820 रुपए प्रति किलो हो चुकी है।
चांदी के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 23 अक्टूबर को अपना उच्चतम स्तर छुआ था। तब चांदी ने 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
एक्सपर्ट्स की मानें तो साल के आखिर तक चांदी के दाम 1,00000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। चांदी में डिमांड बनी रहने की उम्मीद है।