Hindi

Gold: इस हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना, चांदी तो 1400 रुपए महंगी

Hindi

हफ्तेभर में 553 रुपए सस्ता हुआ Gold

इस हफ्ते सोने के दाम घटे हैं। IBJA के मुताबिक, पिछले शनिवार 29 नवंबर को सोना 76,740 रुपए पर था, जो अब 76,187 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया है। हफ्तेभर में सोना 553 रुपए सस्ता हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

11 महीने में कितना महंगा हुआ सोना

इस साल की बात करें तो अब तक सोना करीब 12,800 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी 2024 को गोल्ड 63,352 रुपए पर था। वहीं, अब इसकी कीमत 76,187 रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

30 अक्टूबर को सोने ने बनाया हाएस्ट लेवल

सोने के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर, 2024 को अपना उच्चतम स्तर बनाया था। तब इसकी कीमत 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साल के आखिर तक 80,000 पहुंच सकता है सोना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में अभी डिमांड आएगी और इस साल के आखिर तक सोने के दाम 80,000 रुपए को पार कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी

वहीं, चांदी की बात करें तो बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में उछाल आया है। एक हफ्ते में चांदी के दाम 1437 रुपए तक बढ़ चुके हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

90,820 रुपए प्रति किलो चल रही चांदी

बीते शनिवार यानी 29 नवंबर को चांदी 89,383 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 90,820 रुपए प्रति किलो हो चुकी है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

11 महीने में 17,400 रुपए महंगी हुई चांदी

पिछले 11 महीने में चांदी करीब 17425 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 73,395 रुपए थी, जो अब बढ़कर 90,820 रुपए प्रति किलो हो चुकी है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

99,151 रुपए प्रति किलो तक जा चुकी है चांदी

चांदी के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 23 अक्टूबर को अपना उच्चतम स्तर छुआ था। तब चांदी ने 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

Image credits: pinterest
Hindi

साल के अंत तक 1 लाख रुपए को छू सकती है चांदी

एक्सपर्ट्स की मानें तो साल के आखिर तक चांदी के दाम 1,00000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। चांदी में डिमांड बनी रहने की उम्मीद है।

Image credits: social media

Gold: आज सस्ता या महंगा हुआ सोना, जानें 10 बड़े शहरों का भाव

छोटा पैकेट बड़ा धमाका..तगड़े मुनाफे को रहें तैयार, जानें कब है मौका

6 Dec: ननद को नेग में देने हैं सोने के झुमके, जान लें आज का Gold रेट

10% उछला टेलिकॉम कंपनी का शेयर, ये 10 स्टॉक भी बने तूफान मेल!