न शेयर, ना प्रॉपर्टी...इस 1 जगह निवेश से झमाझम बढ़ रहा पैसा !
Business News May 16 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
सोना या शेयर मार्केट में निवेश
5 साल में सोने में 18% और निफ्टी में सालाना करीब 15% का रिटर्न मिला है। हालांकि 1, 3, 10 या 15 साल के आंकड़ों में सोना निफ्टी से काफी पीछे छूट गया है। 7 साल का रिटर्न लगभग बराबर है
Image credits: Freepik
Hindi
इस साल कितना बढ़ा सोना
एंबिट ग्लोबल प्राइवेट क्लाइंट की CEO अमृता फरमाहन की रिपोर्ट में दावा है कि ग्लोबल लेवल पर सोना करीब 20% यानी 2,390 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जो कुछ महीने पहले 2,400 डॉलर पार था।
Image credits: Getty
Hindi
घरेलू बाजार में सोने का प्रदर्शन
घरेलू मार्केट में अप्रैल की शुरुआत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 70,000 रुपए पार चली गई थी। MCX पर 75,000 रुपए के लेवल को पार करने की ओर भी थी। अभी करीब 73,000 रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
सोना खरीदने की होड़
सोने में तेजी के कारण दुनिया के कई प्रमुख केंद्रीय बैंक सोना खरीदने में जुटे हैं। चीन, भारत, रूस भी इसमें शामिल है। सोने की स्वीकार्यता की वजह से इसे ग्लोबल करेंसी भी माना जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
सोने की कीमत बढ़ रही
फरमाहन ने बताया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बढ़ते कर्ज की वजह से सोने की डिमांड बढ़ रही है। इसलिए मुद्रा के अवमूल्यन की चिंता के बीच भी सोने में निवेश सेफ माना जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
सोने में तेजी के एक कारण ये भी
फरमाहन ने बताया कि सोने में तेजी के एक कारण ये भी है कि चीन में केंद्रीय बैंक और आम लोग खूब सोना खरीद रहे हैं। वहां रियल स्टेट और शेयर बाजार के खराब हालात कि वजह से सोने की मांग है