Hindi

पहली बीवी से 2 बेटियों के पिता हैं हरीश साल्वे, 68 में की तीसरी शादी

Hindi

हरीश साल्वे की तीसरी पत्नी का नाम ट्रिना

मशहूर वकील हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। उनकी तीसरी पत्नी का नाम ट्रिना है। दोनों ने लंदन में शादी रचाई।

Image credits: X
Hindi

शादी के बाद साल्वे ने दी लंदन में ग्रैंड पार्टी

ट्रिना से शादी के बाद हरीश साल्वे ने लंदन में अपने करीबियों के लिए शानदार दावत रखी। इसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सुनील मित्तल, ललित मोदी समेत कई हस्तियां पहुंचीं।

Image credits: X
Hindi

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल रह चुके हरीश साल्वे

22 जून, 1955 को महाराष्ट्र में पैदा हुए हरीश साल्वे मूल रूप से नागपुर के रहने वाले हैं। वे भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं।

Image credits: X
Hindi

हरीश साल्वे की पहली शादी मीनाक्षी से हुई थी

हरीश साल्वे की पहली शादी 1982 में मीनाक्षी साल्वे से हुई थी। हालांकि, 2020 में उनका मीनाक्षी से तलाक हो गया। मीनाक्षी से उनकी दो बेटियां साक्षी और सानिया हैं।

Image credits: Republic World
Hindi

हरीश साल्वे ने दूसरी शादी कैरोलिना ब्रोसार्ड से की

इसके बाद हरीश साल्वे ने 2020 में ही लंदन की आर्टिस्ट कैरोलिना ब्रोसार्ड से दूसरी शादी कर ली। कैरोलिना से उनकी मुलाकात एक आर्ट इवेंट में हुई थी।

Image credits: Republic World
Hindi

कैरोलिना से तलाक के बाद ट्रिना से की तीसरी शादी

बाद में हरीश साल्वे का कैरोलिना से भी तलाक हो गया और उन्होंने तीसरी शादी ट्रिना से की। साल्वे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के महंगे वकीलों में शुमार हैं।

Image credits: X
Hindi

साल्वे ने कुलभूषण जाधव का केस सिर्फ 1 रुपए में लड़ा

देश के कई बड़े औद्योगिक घराने साल्वे के क्लायंट्स हैं। साल्वे पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के भी वकील रहे। उन्होंने ICJ में जाधव का केस सिर्फ 1 रुपए में लड़ा था।

Image credits: Business insider
Hindi

साल्वे ने 1976 में शुरू की थी प्रैक्टिस

हरीश साल्वे ने 1976 में जाने-माने वकील सोली सोराबजी की देखरेख में प्रैक्टिस शुरू की थी। बाद में वो दिल्ली पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे।

Image credits: X
Hindi

हरीश साल्वे की एक दिन की फीस 30 लाख

हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार हैं। कहा जाता है कि उनकी एक दिन की फीस करीब 30 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media

अंदर से ऐसा दिखता जूही चावला का बंगला, जय मेहता ने अपने हाथों से सजाया

18, 22 या 24 कितने कैरेट सोने की ज्वेलरी सबसे मजबूत होती है? जानें

सोने की चमक बरकरार, कीमत 60 हजार पार, जानें 4 सितंबर का भाव

भारत के 10 सबसे महंगे और लग्जरी होटल, 1 रात के किराये में आ जाएगी CAR