Hindi

HDFC दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक, जानें वर्ल्ड के टॉप-10 अमीर Bank

Hindi

1- जेपी मॉर्गन चेज (JP Morgan Chase)

वैल्यूएशन के हिसाब से देखें तो अभी दुनिया का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन चेस है। इसकी वैल्यू 438 अरब डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

2- बैंक ऑफ अमेरिका (Bank Of America)

बैंक ऑफ अमेरिका वैल्यूएशन के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसकी वैल्यू 232 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

3- इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना

इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना दुनिया का तीसरा बड़ा बैंक है। इसकी वैल्यूएशन 224 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

4- एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (Agricultural Bank Of China)

एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इसकी वैल्यूएशन 171 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

5- वेल्स फार्गो (Wells Fargo)

वेल्स फार्गो दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की वैल्यूएशन 163 अरब डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

6- एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank)

दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (HSBC) है। इसका वैल्यूएशन 160 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

7- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

भारत का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। इसका वैल्यूएशन 151 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

8- मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley)

मॉर्गन स्टेनली दुनिया का आठवां सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की वैल्यूएशन 143 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

9- चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (China Construction Bank)

चीन का चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक दुनिया का नौवां सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की वैल्यूएशन 141 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

10- बैंक ऑफ चाइना (Bank of China)

चीन का ही बैंक ऑफ चाइना दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है। इसकी वैल्यूएशन 138 अरब डॉलर है।

Image credits: Wikipedia

300 Cr में आलिया भट्ट की कंपनी खरीद रहीं ईशा अंबानी, जानें क्यों?

ये है भारत का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 400 CAR

जानें नीता अंबानी को क्या कह कर बुलाता है उनका स्टॉफ? नहीं होगा यकीन

बिन मेकअप दिखी अंबानी की बेटी, पति संग डिनर डेट पर नजर आईं ईशा