Hindi

हर शेयर पर ₹700 की बंपर कमाई, अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने लगाई लॉटरी!

Hindi

700 रुपए का डिविडेंड

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड वित्त वर्ष 2025 में अभी तक अपने निवेशकों को 700 रुपए का डिविडेंड जारी कर चुकी है। यह कंपनी भारत में जॉकी (Jockey) का इनरवियर बनाती है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Page Industries Dividend

हाल ही में पेज इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे जारी किए। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025 के लिए तीसरा इंटरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है। हर शेयर पर 150 रुपए का डिविडेंड कंपनी देगी।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

Page Industries Dividend Record Date

पेज इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 है। 7 मार्च 2025 तक डिविडेंड का पैसा निवेशकों के डिमैट अकाउंट में आ जाएगा।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

पेज इंडस्ट्रीज का कुल डिविडेंड

इससे पहले इसी वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 250 और 300 रुपए प्रति शेयर के दो इंटरिम डिविडेंड दिए थे। अब तीसरा 150 रुपए का डिविडेंड मिलने के बाद निवेशकों को कुल 700 रु डिविडेंड मिला है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

पेज इंडस्ट्रीज कितनी मजबूत कंपनी

दिसंबर तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने शुद्ध लाभ 35% बढ़ा है। यह ₹152 करोड़ से बढ़कर ₹205 करोड़ पहुंच गया है। रेवेन्यू 7.2% बढ़कर 1,313 करोड़ और EBITDA 34% बढ़कर 302.6 करोड़ हो गया है

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Page Industries Share Price

बुधवार, 5 फरवरी को पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 2.36% गिरकर 45,798 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 3 परसेंट का उछाल आया था।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

पेज इंडस्ट्रीज का काम

पेज इंडस्ट्रीज प्रीमियम अंडरवियर ब्रांड है। यह अंडरवियर, लाउंजवियर, टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स, स्पीडो ब्रांड प्रोडक्ट्स और जॉकी के एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन से बिक्री करती है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड जॉकी की एक्सक्लूसिव लाइसेंसी कंपनी है, जो भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और यूएई में जॉकी के कपड़े बनाती-बेचती है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रहा सोना! 10gm के लिए खर्चने होंगे इतने रुपए

पैसा उगलेगा Solar Stock! एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत करें BUY

बाजार लाल फिर भी कमाल! 10% से ज्यादा उछल इन Stock ने किया मालामाल

20% चढ़ गया दवा कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks ने भी लगाया पैसों का ढेर