पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड वित्त वर्ष 2025 में अभी तक अपने निवेशकों को 700 रुपए का डिविडेंड जारी कर चुकी है। यह कंपनी भारत में जॉकी (Jockey) का इनरवियर बनाती है।
हाल ही में पेज इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे जारी किए। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025 के लिए तीसरा इंटरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है। हर शेयर पर 150 रुपए का डिविडेंड कंपनी देगी।
पेज इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2025 है। 7 मार्च 2025 तक डिविडेंड का पैसा निवेशकों के डिमैट अकाउंट में आ जाएगा।
इससे पहले इसी वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 250 और 300 रुपए प्रति शेयर के दो इंटरिम डिविडेंड दिए थे। अब तीसरा 150 रुपए का डिविडेंड मिलने के बाद निवेशकों को कुल 700 रु डिविडेंड मिला है।
दिसंबर तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने शुद्ध लाभ 35% बढ़ा है। यह ₹152 करोड़ से बढ़कर ₹205 करोड़ पहुंच गया है। रेवेन्यू 7.2% बढ़कर 1,313 करोड़ और EBITDA 34% बढ़कर 302.6 करोड़ हो गया है
बुधवार, 5 फरवरी को पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 2.36% गिरकर 45,798 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 3 परसेंट का उछाल आया था।
पेज इंडस्ट्रीज प्रीमियम अंडरवियर ब्रांड है। यह अंडरवियर, लाउंजवियर, टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, शॉर्ट्स, स्पीडो ब्रांड प्रोडक्ट्स और जॉकी के एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन से बिक्री करती है।
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड जॉकी की एक्सक्लूसिव लाइसेंसी कंपनी है, जो भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और यूएई में जॉकी के कपड़े बनाती-बेचती है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।