पैसा उगलेगा Solar Stock! एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत करें BUY
Business News Feb 05 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
सोलर स्टॉक में बंपर तेजी
रिन्युएबल एनर्जी स्टॉक ACME Solar Holdings में बुधवार, 5 फरवरी को बंपर तेजी आई। यह शेयर 9.69% बढ़कर 227.85 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ACME Solar Holdings में बाय रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ACME Solar Holdings में बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कंपनी की मजबूत रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स, सॉलिड प्लान्स और वित्तीय मजबूती अच्छी है।
Image credits: freepik
Hindi
ACME Solar Holdings कितनी मजबूत
ACME सोलर होल्डिंग्स देश की टॉप रिन्युएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। जिसका पोर्टफोलियो करीब 7 गीगावाट है। इसमें सोलर एनर्जी, पवन ऊर्जा, हाइब्रिड ऊर्जा जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं
Image credits: freepik
Hindi
रिस्क कम, रिटर्न ज्यादा
ACME Solar Holdings का 86% पोर्टफोलियो SECI, NTPC, SJVN और NHPC जैसी सरकारी कंपनियों से डील है। जिससे कैश फ्लो में रिस्क कम हो जाता है, जो ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
ACME Solar Holdings Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने शेयर का टारगेट 330 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 59% तक ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अभी शेयर NTPC, JSW और टाटा पावर जैसे शेयर से डिस्काउंट पर है।
Image credits: Meta AI
Hindi
ACME Solar शेयर क्यों खरीदें
ब्रोकरेज का कहना है कि ACME Solar की खुद की EPC और O&M सर्विसेज होने से इसकी कॉस्ट बचती है, जिससे बाकी की कंपनियों की तुलना में ज्यादा फायदा उठा सकती है।
Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।