Hindi

ALERT! पोर्टफोलियो में है Asian Paints Share तो जानें क्या करें

Hindi

एशियन पेंट्स टॉप लूजर

बुधवार को शेयर बाजार खुलने पर टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, NTPC, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स हैं। टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स,नेस्ले इंडिया, सन फार्मा जैसे शेयर हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Asian Paints Share : गिरावट क्यों

दिसंबर तिमाही में एशियन पेंट्स के शुद्ध मुनाफे में गिरावट आई है। यह 23% गिरकर 1,128 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। रेवेन्यू भी 6% गिरकर 8,549 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

एशियन पेंट्स शेयर पर असर

कमजोर फेस्टिव सीजन, अर्बन डिमांड में कमी से एशियन पेंट्स की मांग घटी है। तिमाही आधार पर ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार हुआ है। लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन खर्चे बढ़ने से मार्जिन पर असर हुआ है

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

एशियन पेंट्स का फ्यूचर प्लान

कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में एक बार फिर मांग बढ़ेगी। कंपनी कस्टमर्स तक नए तरीके से पहुंचने का प्लान बना रही है। आगे कच्चे माल को लेकर कुछ नरमी की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

Asian Paints Share Price

बुधवार, 5 फरवरी को बाजार खुलने पर एशियन पेंट्स का शेयर टॉप लूजर बना। एक समय यह 4% से ज्यादा नीचे आ गया था। हालांकि, 10.30 बजे तक 3.67% की गिरावट के साथ 2,268 पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

Asian Paints Share बेचें या होल्ड करें

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एशियन पेंट्स पर 2,275 रुपए का टारगेट के साथ सेल करने की कॉल बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले समय में भी मांग कम रह सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

Asian Paints Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एशियन पेंट्स पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस 3,185 रुपए से घटाकर 3,000 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

पावर दिखाने को तैयार Adani Stock, क्या आपकी पोर्टफोलियो में है?

वैलेंटाइन डे से पहले Gold की चमक बढ़ी, Jewelry Items महंगे, जानें रेट

सबसे कम इंटरनेट यूज करने वाले 10 देश, लिस्ट में 2 भारत के पड़ोसी

धांसू रिटर्न चाहिए तो इन 8 STOCKS पर दांव लगाइए, पैसा छापकर रख देंगे!