Business News

तो क्या पति से नफरत की कीमत बेटे ने चुकाई, कातिल मां की खौफनाक कहानी

Image credits: Social media

बेटे की हत्या कर शव को बैग में भर गोवा से बेंगलुरू पहुंची महिला

बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने 4 साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बाद में बेटे के शव को बैग में रखकर टैक्सी से बेंगलुरु पहुंच गई।

Image credits: Social media

39 साल की सूचना सेठ माइंडफुल AI लैब की फाउंडर

महिला की पहचान 39 साल की सूचना सेठ के रूप में हुई है। सूचना सेठ माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है।

Image credits: freepik

6 जनवरी को 4 साल के बेटे संग गोवा के होटल में ठहरी

6 जनवरी को सूचना सेठ अपने 4 साल के मासूम बेटे के साथ गोवा के सोल बैनयान ग्रैंड होटल में ठहरी थी। हालांकि, सूचना ने अपने बेटे की हत्या क्यों की अभी इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है।

Image credits: freepik

फिलहाल हत्या की ये वजह आ रही सामने

हालांकि, कहा जा रहा है कि सूचना सेठ ने अपने पति से झगड़े की वजह से गुस्से में बेटे की हत्या कर दी। हालांकि, इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है।

Image credits: freepik

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

गोवा पुलिस के मुताबिक, होटल स्टाफ ने बताया कि जब वो सफाई करने पहुंचा तो कमरे में खून के छींटे दिखे। स्टाफ ने इसकी जानकारी होटल मैनेजमेंट को दी।

Image credits: freepik

चेकआउट करते वक्त होटल से अकेले निकली सूचना सेठ

पुलिस ने जब CCTV चेक किया तो उसमें सूचना सेठ अपने 4 साल के मासूम बच्चे संग होटल में आती नजर आती है। लेकिन जब उसने 8 जनवरी को चेक आउट किया तो वो अकेली थी।

Image credits: freepik

Taxi से जाने की जिद ने बढ़ाया शक

होटल स्टाफ के मुताबिक, सूचना 8 जनवरी को अकेले ही बाहर आई और बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। स्टाफ ने कहा कि CAB का किराया ज्यादा होगा, इसलिए आप फ्लाइट से चले जाइए।

Image credits: freepik

Taxi में बैग रखकर बेंगलुरू के लिए निकली थी सूचना

इस पर सूचना सेठ टैक्सी से ही बेंगलुरू जाने की जिद पर अड़ गई। इसके बाद स्टाफ ने टैक्सी बुलाई और सूचना ने उसमें अपना बैग रखा और बेंगलुरु के लिए निकल गई।

Image credits: freepik

तलाशी लेने पर बैग में मिला बच्चे का शव

गोवा पुलिस ने Taxi ड्राइवर को फौरन नजदीकी थाने में जाने को कहा। ड्राइवर सूचना सेठ को लेकर चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंच गया। वहां तलाशी ली गई तो बैग में बच्चे का शव मिला।

Image credits: freepik

2010 में हुई थी सूचना सेठ की शादी

सूचना की शादी 2010 में शादी हुई थी। शादी के 9 साल बाद 2019 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। बाद में दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: freepik

डेटा साइंटिस्ट है सूचना सेठ

सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। उसके पास डेटा साइंस और AI में काम करने का 12 साल का एक्सपीरियंस है।

Image credits: freepik