बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने 4 साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बाद में बेटे के शव को बैग में रखकर टैक्सी से बेंगलुरु पहुंच गई।
महिला की पहचान 39 साल की सूचना सेठ के रूप में हुई है। सूचना सेठ माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है।
6 जनवरी को सूचना सेठ अपने 4 साल के मासूम बेटे के साथ गोवा के सोल बैनयान ग्रैंड होटल में ठहरी थी। हालांकि, सूचना ने अपने बेटे की हत्या क्यों की अभी इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है।
हालांकि, कहा जा रहा है कि सूचना सेठ ने अपने पति से झगड़े की वजह से गुस्से में बेटे की हत्या कर दी। हालांकि, इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है।
गोवा पुलिस के मुताबिक, होटल स्टाफ ने बताया कि जब वो सफाई करने पहुंचा तो कमरे में खून के छींटे दिखे। स्टाफ ने इसकी जानकारी होटल मैनेजमेंट को दी।
पुलिस ने जब CCTV चेक किया तो उसमें सूचना सेठ अपने 4 साल के मासूम बच्चे संग होटल में आती नजर आती है। लेकिन जब उसने 8 जनवरी को चेक आउट किया तो वो अकेली थी।
होटल स्टाफ के मुताबिक, सूचना 8 जनवरी को अकेले ही बाहर आई और बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। स्टाफ ने कहा कि CAB का किराया ज्यादा होगा, इसलिए आप फ्लाइट से चले जाइए।
इस पर सूचना सेठ टैक्सी से ही बेंगलुरू जाने की जिद पर अड़ गई। इसके बाद स्टाफ ने टैक्सी बुलाई और सूचना ने उसमें अपना बैग रखा और बेंगलुरु के लिए निकल गई।
गोवा पुलिस ने Taxi ड्राइवर को फौरन नजदीकी थाने में जाने को कहा। ड्राइवर सूचना सेठ को लेकर चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंच गया। वहां तलाशी ली गई तो बैग में बच्चे का शव मिला।
सूचना की शादी 2010 में शादी हुई थी। शादी के 9 साल बाद 2019 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। बाद में दोनों का तलाक हो गया।
सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। उसके पास डेटा साइंस और AI में काम करने का 12 साल का एक्सपीरियंस है।