आधार कार्ड हर भारतीय के लिए इंपॉर्टेंट आईडी प्रूफ है। यह 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर है। जिसे UIDAI जारी करता है। आधार कार्ड चार फॉर्मेट में वैलिड माना जाता है।
आधार लेटर पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर होता है। इसमें इस कार्ड को प्रिंट करने की डेट और आधार बनने की तारीख होती है।
पीवीसी आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह होता है। यह हल्का और टिकाऊ होता है। आधार खोने पर पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ 50 रुपए देकर ऑर्डर कर सकते हैं।
mAadhaar एक तरह का डिजिटल आधार कार्ड है। इसमें आपकी फोटो और डिटेल्स होती है। इस आधार कार्ड को बिना किसी चार्ज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ई-आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड पासवर्ड से सुरक्षित रहता है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आसानी से ई-आधार को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र ही नहीं कई जरूरी सेवाओं का लाभ पाने का कार्ड भी है। आजकल ज्यादाकर कामों में आधार अनिवार्य कर दिया गया है।
आधार सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय पहचान पत्र है। यह आपके निवास का भी प्रमाण है। इसकी मदद से अलग-अलग योजनाओं की सरकारी सब्सिडी मिलती है।
बैंक अकाउंट खोलने या ज्यादातर जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए आधार और पैन को जोड़ना जरूरी है।
नया गैस कनेक्शन लेने आधार कार्ड देना जरूरी है। गैस कनेक्शन पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी आधार की जरूरत होती है। SEBI म्यूचुअल फंड निवेश में e-KYC के लिए आधार जरूरी है।