Business News

कितने तरह का होता है आधार कार्ड, जानें आपका कौन-सा?

Image credits: Getty

आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए इंपॉर्टेंट आईडी प्रूफ है। यह 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर है। जिसे UIDAI जारी करता है। आधार कार्ड चार फॉर्मेट में वैलिड माना जाता है।

Image credits: Facebook

1. आधार लेटर (Aadhaar Letter)

आधार लेटर पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर होता है। इसमें इस कार्ड को प्रिंट करने की डेट और आधार बनने की तारीख होती है।

Image credits: Freepik

2. आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)

पीवीसी आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह होता है। यह हल्का और टिकाऊ होता है। आधार खोने पर पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ 50 रुपए देकर ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: Facebook

3. एम आधार (mAadhaar)

mAadhaar एक तरह का डिजिटल आधार कार्ड है। इसमें आपकी फोटो और डिटेल्स होती है। इस आधार कार्ड को बिना किसी चार्ज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Image credits: Facebook

4. ई-आधार (eAadhaar)

ई-आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड पासवर्ड से सुरक्षित रहता है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आसानी से ई-आधार को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Image credits: Facebook

आधार कार्ड के फायदे हैं

आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र ही नहीं कई जरूरी सेवाओं का लाभ पाने का कार्ड भी है। आजकल ज्यादाकर कामों में आधार अनिवार्य कर दिया गया है।

Image credits: Facebook

1. आइडेंटिटी कार्ड या पहचान पत्र

आधार सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय पहचान पत्र है। यह आपके निवास का भी प्रमाण है। इसकी मदद से अलग-अलग योजनाओं की सरकारी सब्सिडी मिलती है।

Image credits: Facebook

2. बैंक में आधार जरूरी

बैंक अकाउंट खोलने या ज्यादातर जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए आधार और पैन को जोड़ना जरूरी है।

Image credits: Facebook

3. गैस कनेक्शन, म्यूचुअल फंड में जरूरी

नया गैस कनेक्शन लेने आधार कार्ड देना जरूरी है। गैस कनेक्शन पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए भी आधार की जरूरत होती है। SEBI म्यूचुअल फंड निवेश में e-KYC के लिए आधार जरूरी है।

Image credits: Facebook