Business News

डॉलर से आगे निकली हमारे पड़ोसी देश की करेंसी, दुनिया में सबसे मजबूत

Image credits: Getty

किस देश की करेंसी सबसे मजबूत

तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान की करेंसी दुनिया में सबसे मजबूत बन गई है। इस देश की करेंसी ने डॉलर, यूरो, दीनार, युआन, रुपए तक को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Getty

तालिबान के पास सबसे मजबूत करेंसी

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानी सितंबर तिमाही में दुनिया में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस वाली करेंसी बन गई है।

Image credits: Getty

डॉलर के मुकाबले कितनी है अफगानी की वैल्यू

26 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, अभी डॉलर के मुकाबले अफगानी करेंसी की वैल्यू 78.25 है। मतलब एक डॉलर और 78.25 अफगानी बराबर है।

Image credits: Getty

भारतीय रुपए की वैल्यू कितनी है

25 सितंबर तक के आंकड़े के मुताबिक, भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.27 पर था। मतबल एक अमेरिकी डॉलर और भारत के 83.27 रुपए बराबर हैं।

Image credits: Freepik

भारत या अफगानिस्तान, किसकी करेंसी मजबूत

अभी की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानी की वैल्यू फिलहाल रुपए से ठीक-ठाक ज्यादा है। विनिमय दर के हिसाब से एक अफगानी में 1.06 भारतीय रुपए आ जाएंगे।

Image credits: Freepik

सितंबर तिमाही में कितना मजबूत हुआ अफगानी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में अफगानी की वैल्यू में 9% की तेजी आई है। यह बाकी करेंसी की तुलना में काफी ज्यादा है।

Image credits: Freepik

दूनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी कौन

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में दूसरे नंबर पर कोलंबिया की करेंसी पेसो है, जो इस दौरान करीब 3 फीसदी बढ़ी है। सालाना आधार पर पेसो सबसे मजबूत करेंसी है।

Image credits: Freepik

अफगानी करेंसी मजबूत होने का कारण नंबर-1

अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन है। अफगानी करेंसी को मजबूत करने कई कदम उठाए हैं। 2021 में कब्जे के बाद संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की 5.8 बिलियन डॉलर मदद कर चुका है।

Image credits: Getty

अफगानी करेंसी मजबूत होने का कारण नंबर-2

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात सुधारने वैश्विक समुदाय लगातार मदद कर रहा है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को प्राकृतिक संसाधनों से विदेशी मुद्रा जुटाने में मदद मिल रही।

Image credits: Freepik