Hindi

खालिस्तानी निज्जर की मदद करता था ये शख्स, कनाडा से चलाते थे टेरर कंपनी

Hindi

भारत देगा निज्जर के खालिस्तानी आतंकी होने का सबूत

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप मढ़ने वाले कनाडा को अब भारत उसके खालिस्तानी आतंकी होने के सबूत देगा। इस बात का खुलासा NIA की चार्जशीट में हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

कनाडा में निज्जर की मदद करता था अर्श ढल्ला

खालिस्तानी निज्जर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था और कनाडा में उसकी मदद अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला करता था। दोनों वहां मिलकर 'टेरर कंपनी' चला रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

निज्जर का बेहद करीबी था अर्श ढल्ला

अर्शदीप खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बेहद करीब था। निज्जर और अर्शदीप दोनों ही खालिस्तानी टाइगर फोर्स के आतंकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

निज्जर और ढल्ला ने मिलकर बनाया था टेररिस्ट गैंग

NIA की चार्जशीट में बताया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप ढल्ला ने टेररिस्ट गैंग बनाया। फिर लवप्रीत सिंह, राम सिंह, गगनदीप और कमलजीत को कनाडा का वीजा दिलाया।

Image credits: Social Media
Hindi

नौकरी का लालच देकर बनाते थे शूटर्स

इन चारों को नौकरी का लालच देकर पहले कनाडा बुलाया और बाद में उन्हें शूटर बनाकर पंजाब में दहशत फैलाने का काम सौंप दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

गैंग के लोगों को भेजते थे टारगेट की डिटेल्स

NIA की चार्जशीट में बताया गया है कि अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श ढल्ला, हरदीप सिंह निज्जर के साथ मिलकर अपने गैंग के लोगों को टारगेट की डिटेल्स भेजते थे।

Image credits: Getty
Hindi

शूटर्स को देते थे हथियार और पैसा

इसके बाद ये उन्हें हथियार मुहैया कराते थे। इतना ही नहीं, आतंक फैलाने के लिए इन शूटर्स को फंड्स भी उपलब्ध कराते थे। अर्शदीप के जरिए ही हवाला का पैसा कनाडा पहुंचता था।

Image credits: Getty
Hindi

जून, 2023 में हुई निज्जर की हत्या

18 जून, 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी निज्जर की हत्या कर दी गई। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने इसमें भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता के आरोप लगाए हैं। 

Image Credits: Getty