रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा सोना उत्पादन करने वाला देश चीन है। 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने 420 टन गोल्ड का प्रोडक्शन किया।
गोल्ड प्रोडक्शन में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 330 टन गोल्ड का उत्पादन किया।
सोना उत्पादन के मामले में रूस तीसरे नंबर पर है। इसने 310 टन सोने का प्रोडक्शन किया।
गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में अमेरिका चौथे नंबर पर है। अमेरिका ने 200 टन सोने का उत्पादन किया।
गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में कनाडा पांचवे नंबर पर है। कनाडा में 180 टन सोने का उत्पादन होता है।
गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में इंडोनेशिया छठे नंबर पर है। यहां करीब 160 टन सोने का उत्पादन हुआ।
Gold प्रोडक्शन में सातवें नंबर पर साउथ अमेरिकी देश पेरू है। यहां करीब 130 टन गोल्ड प्रोडक्शन हुआ।
अफ्रीकी देश घाना गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में 8वें नंबर पर रहा। यहां 130 टन गोल्ड प्रोडक्शन हुआ।
सोना उत्पादन के मामले में मेक्सिको का नंबर नौवां हैं। यहां करीब 110 टन गोल्ड का प्रोडक्शन हुआ।
गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में साउथ अफ्रीका 10वें नबंर पर है। यहां करीब 101 टन गोल्ड का उत्पादन हुआ।
सोना उत्पादन के मामले में भारत दुनिया में 59वें नंबर पर है। भारत में 1.4 टन गोल्ड प्रोडक्शन हुआ।
कनाडा कैसे बना खालिस्तानियों की जन्नत, कौन था वहां बसने वाला पहला सिख?
मोबाइल-एसेसरीज पर 60,000 रुपए तक डिस्काउंट, आ गई Amazon की बड़ी सेल
जस्टिन ट्रुडो की हरकत से तिलमिलाया ये देश, लगाई Canada को फटकार
कनाडा में जाने वाला हर शख्स क्यों मांगने लगता है माफी?