Business News

किस घर में रहते हैं कनाडा के PM ट्रुडो, जानें कितनी है सैलरी

Image credits: Getty

कनाडा के पीएम की सैलरी कितनी है

जस्टिन ट्रुडो रोजाना 44,895 रुपए कमाते हैं। उनकी मंथली सैलरी 9.72 लाख रुपए है। ट्रुडो की सालाना सैलरी 379,000 कनाडियन डॉलर यानी 1.16 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty

कनाडा के पीएम को क्या सुविधाएं मिलती हैं

जस्टिन टूडो को खानेपीने, कहीं आने जाने, बिजली, पानी और फोन का सारा खर्च सरकार देती है। एक स्पेशल पुलिस टीम लगातार उनकी सुरक्षा में लगा रहता है।

Image credits: Getty

जस्टिन ट्रुडो को कौन सा आवास मिला है

कनाडा के पीएम को 24, ससेक्स नाम का आवास मिलता है, जो 150 साल पुराना और ऐतिहासिक है। यह न्यू एटनबरो में है। 1951 से यह प्रधानमंत्री का आवास है। ट्रुडो इसमें नहीं रहते हैं।

Image credits: Getty

जस्टिन ट्रुडो किस घर में रहते हैं

ट्रुडो का खाना पीएम आवास में बनता है। रोज खाना ओट्टावा में उनके मौजूदा सरकारी निवास रिद्यू कॉटेज लाया जाता है। यह घर गर्वनर या मिनिस्टर को अलॉट होता है। ट्रुडो यहीं रहते हैं।

Image credits: Getty

जस्टिन ट्रुडो के घर में कितने कमरे हैं

ट्रुडो जिस मकान में रहते हैं वह दो मंजिला है। 1867 में बना और कई बार मोडिफाई हुआ। इसमें 22 कमरे है और सभी का लुक खास है। पीएम बनने के बाद से ही ट्रुडो इसी बंगले में रहते हैं।

Image credits: Getty

कनाडा के पीएम की सुरक्षा कैसी है

कनाडा के पीएम और उनकी फैमिली की सुरक्षा एक स्पेशल पुलिस टीम करती है। इसे रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के नाम से जानाजाता है। इनके पास हाइटेक हथियार हैं।

Image credits: Getty

कनाडा के प्रधानमंभी का काफिला

कनाडा के पीएम के काफिले में सुरक्षा के तौर पर 10 कार और 4 मोटरसाइकल चलती हैं। इवेंट्स के आधार पर इसका आकार बदलता रहता है।

Image credits: Getty

जस्टिन ट्रुडो किस कार में चलते हैं

कनाडा के पीएम बख्तरबंद शेवर्ले सबअर्बन या लंबी कैडिलक में चलते हैं। विदेश जाने पर यह कार उनके साथ जाती है। अनुमान है कि उनके साथ 3 कैडिलक बख्तरबंद कारें होती हैं।

Image credits: Getty

किस फ्लाइट से चलते हैं कनाडा पीएम

कनाडा के प्रधानमंत्री दो तरह के विमान का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेशनल टूर पर जाने के लिए सीसी-150 पोलारिस विमान और देश में चैलेंजर601 विमान से चलते हैं।

Image credits: Getty