नीता अंबानी ने अपने बच्चों ईशा, आकाश और अनंत को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नियुक्त करने के बाद RIL बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। इन तीनों के कॉन्ट्रैक्ट, सैलरी उनकी मां के समान ही हैं।
कई लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी को रिलायंस बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर के रूप में मासिक वेतन नहीं मिलता था।
नीता अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड और समिति की बैठकों के लिए केवल सिटिंग फीस का ही भुगतान किया जाता था। उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता था।
RIL की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी को बोर्ड बैठकों के लिए सिटिंग फीस के रूप में करीब 6 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
वहीं, वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये का कमीशन मिला। नीता अंबानी को इसके अलावा RIL से कोई और वेतन-भत्ता जैसे स्टॉक ऑप्शन, बोनस या कमीशन नहीं मिला।
वहीं ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नियुक्त किया गया है, उनके कॉन्ट्रैक्ट की मां नीता अंबानी की तरह ही रहेंगे।
यानी कि नीता अंबानी की तरह ही उनके तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत को भी कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। इन्हें केवल बैठकों के लिए सिटिंग फीस और सालाना कमीशन मिलेगा।
रिलायंस के मुताबिक, उन्हें बोर्ड या उसकी समितियों की बैठकों में भाग लेने या बोर्ड द्वारा तय की गई किसी अन्य बैठक के लिए सिटिंग फीस का भुगतान किया जाएगा।