दिवाली-धनतेरस से पहले गोल्ड पर डिस्काउंट, यहां मिल रही सस्ती ज्वेलरी
Hindi

दिवाली-धनतेरस से पहले गोल्ड पर डिस्काउंट, यहां मिल रही सस्ती ज्वेलरी

सोने की ज्वेलरी खरीदने का शुभ समय
Hindi

सोने की ज्वेलरी खरीदने का शुभ समय

इस समय सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो अच्छा-खासा फायदा पा सकते हैं। देश में कुछ प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड, मेकिंग चार्जेज पर छूट, 3 के साथ एक फ्री, रिप्‍लेसमेंट पर ऑफर लाए हैं।

Image credits: Getty
कब तक सस्ती मिलेगी गोल्ड ज्वेलरी
Hindi

कब तक सस्ती मिलेगी गोल्ड ज्वेलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनिष्क इस फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी पर कई ऑफर्स लाया है। 15 अक्टूबर से ऑफर चल रहा है औऱ 12 नवंबर, 2023 तक ऑनलाइन-ऑफलाइन चलेगा।

Image credits: Getty
तनिष्‍क गहनों पर कितनी छूट दे रहा
Hindi

तनिष्‍क गहनों पर कितनी छूट दे रहा

इस नवरात्रि तनिष्‍क सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20% का डिस्काउंट दे रहा है। डायमंड ज्वेलरी पर भी ऑफर मिल रहा है। 12 नवंबर तक कुल कीमत में 20 फीसदी की छूट पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन ज्वेलरी पर भी डिस्काउंट

गोल्ड यूसीपी ज्‍वेलरी और बाई मेटल प्लेन यूसीपी पर 2%, जड़ित यूसीपी ज्‍वेलरी और बाई-मेटल जड़ित यूसीपी पर 3 से 25 फीसदी, स्टडेड और प्लैटिनम सॉलिटेयर ज्‍वेलरी पर 3% की छूट मिल रही।

Image credits: Getty
Hindi

सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स में ऑफर्स

सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स 'गॉसिप' कलेक्‍शन के तहत पेश गहनों की ऑनलाइन खरीद पर बाय 3 गेट वन फ्री का ऑफर दे रही है। चांदी के आभूषणों पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा।

Image credits: Getty
Hindi

मालाबार गोल्‍ड एंड डायमंड्स नवरात्रि ऑफर

मालाबार गोल्‍ड एंड डायमंड्स के नवरात्रि ऑफर में ऑनलाइन खरीदारी पर छूट मिल रहा है। 30,000 रुपए की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर 916 शुद्धता वाला 100 मिलीग्राम सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर भी छूट

मालाबार गोल्‍ड एंड डायमंड्स अपने ऑफर में रत्न और पोल्की आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी तक की छूट दे रहा है। यानी सस्ते में आप गहने खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट

मालाबार गोल्‍ड हीरों के गहनों पर 30 फीसदी की भारी-भरकम डास्काउंट दे रहा है। सभी ऑफर्स का लाभ 19 नवंबर, 2023 तक उठा सकते हैं।

Image credits: Getty

नवरात्रि के 7वें दिन सोने की छलांग, जानें आज कितना पहुंचा Gold का दाम

विजयादशमी से पहले सोना 60 हजार पार, जानिए आज अपने शहर में भाव

चल पड़ी देश की पहली Rapid ट्रेन, जानें आम लोग कब से कर सकेंगे सफर

नवरात्रि के 5वें दिन महंगा हुआ सोना, जानें अपने शहर में आज गोल्ड रेट