Hindi

अमीर बनने के 10 गोल्डन फाइनेंस रूल्स, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Hindi

50-30-20 रूल अपनाएं

यह नियम कहता है कि आपकी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटें। 50% जरूरतों जैसे खाना, घर, बिजली, 30% शौक पूरे करने जैसे शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और 20% सेविंग्स इन्वेस्टमें के लिए।

Image credits: Freepik
Hindi

100 Age Rule

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, निवेश में रिस्क कम करना चाहिए। जैसे 40 की उम्र में 60% इक्विटी और 40% डेब्ट और 60 साल में 40% इक्विटी, 60% डेब्ट रखें। इससे पोर्टफोलियो सेफ रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

फर्स्ट वीक रूल

बचत किए गए पैसों को महीने के पहली हफ्ते में ही निवेश कर दें। अगर कुछ खरीदने का मन कर रहा है तो एक हफ्ते के लिए टाल दें। अक्सर इसके बाद लगता है कि यह जरूरी नहीं और पैसे बच जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

40% EMI रूल

आपकी मंथली EMI कुल इनकम का 40% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। एक्सपर्ट्स कहते हैं, 'कर्ज धीरे-धीरे आपकी कमाई पर दबाव डालते हैं। यह नियम आपकी फाइनेंसियल स्ट्रेस कम करता है।'

Image credits: Getty
Hindi

6 गुना इमरजेंसी फंड

किसी इमरजेंसी के लिए हमेशा 6 महीने की इनकम बचाकर रखें। जैसे अगर आपका महीने का खर्च 20 हजार रुपए है तो इमरजेंसी फंड में 1.20 लाख होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

20 गुना टर्म इंश्योरेंस

लाइफ इंश्योरेंस का कवर कम से कम सालाना इनकम का 20 गुना होना चाहिए। जैसे सालाना 5 लाख कमाई है, तो टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ का होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

डबल सेविंग्स रूल

सामान्य सेविंग अकाउंट में पैसा रखने पर रिटर्न बहुत कम मिलता है। Auto Sweep फीचर ऑन करने से आपका अतिरिक्त पैसा ऑटोमैटिकली FD में ट्रांसफर हो जाता है, जिससे ब्याज 5-7% तक बढ़ती है।

Image credits: Freepik
Hindi

25 गुना रिटायरमेंट रूल

रिटायरमेंट के लिए सालाना खर्च का 25 गुना बचत करना चाहिए। जैसे आफ साल में 12 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं तो रिटायरमेंट फंड 3 करोड़ रुपए होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

'No-Spend Day' रूल

हर महीने कम से कम एक दिन ऐसा रखें, जब आप कुछ भी खर्च न करें। यह दिन आपको अपनी खर्च करने की आदतों को समझने और गैरजरूरी खर्चों को रोकने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

साइड इनकम जरूर करें

सिर्फ सैलरी पर निर्भर न रहें। कोशिश करें कि साइड इनकम के जरिए अतिरिक्त पैसे कमाएं। यह फाइनेंशियल सुरक्षा बढ़ाता है और निवेश के लिए ज्यादा पैसा उपलब्ध कराता है।

Image credits: Getty

बिना लोन लिए बच्चों को कैसे पढ़ाएं? जानें 8 स्मार्ट और आसान तरीके

Top Gainers : Maruti से Bajaj Finance तक, इन 10 स्टॉक्स ने किया कमाल

वीकेंड मूवी का है प्लान? 7 ट्रिक्स से पा सकते हैं 50% तक का डिस्काउंट

Car Loan Offers : कम ब्याज पर खरीदें नई कार, EMI सिर्फ ₹10,000