वीकेंड मूवी का है प्लान? 7 ट्रिक्स से पा सकते हैं 50% तक का डिस्काउंट
Business News Aug 16 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
मोबाइल ऐप्स से पाएं कैशबैक और डिस्काउंट
BookMyShow, Paytm, Google Pay और Mobikwik जैसे ऐप्स अक्सर मूवी टिकट पर कैशबैक और इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर्स देते हैं। ऑफ पीक टाइम में बुकिंग करें और बैंक या वॉलेट कैशबैक चेक करें।
Image credits: Freepik
Hindi
क्रेडिट-डेबिट कार्ड ऑफर्स का फायदा उठाएं
कुछ बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां स्पेशल मूवी डिस्काउंट देती हैं। HDFC, ICICI, SBI जैसे कार्ड्स के 'Movie Offers' सेक्शन में ऑफर्स देखें। अगर कोई ऑफर मिला तो काफी पैसे बच सकते हैं
Image credits: Freepik
Hindi
ग्रुप बुकिंग से कम करें खर्च
फ्रेंड्स या फैमिली के साथ मूवी देखने जा रहे हैं? ग्रुप बुकिंग पर अक्सर डिस्काउंट मिलता है। चार या ज्यादा टिकट एक साथ बुक करें और पैकेज का ऑफर पा सकते हैं। ऐप पर ऑफर जरूर चेक करें।
Image credits: Freepik
Hindi
लोअर टाइम स्लॉट्स में मूवी देखें
सुबह या दोपहर के शो अक्सर शाम की तुलना में सस्ते और ऑफर वाले होते हैं। कुछ ऐप या मल्टीप्लेक्स लोअर टाइम स्लॉट्स में टिकट बुक करने पर कॉम्बो ऑफर भी देते हैं।
Image credits: c
Hindi
लॉयल्टी और रिवॉर्ड पॉइंट्स का यूज करें
कई मल्टीप्लेक्स और ऐप्स रिवॉर्ड पॉइंट्स और लॉयल्टी स्कीम्स देते हैं।हर टिकट या स्नैक पर पॉइंट्स जमा करें, अगली मूवी टिकट में रिडीम करें।लॉयल्टी अकाउंट में लॉगिन कर पॉइंट्स चेक करें
Image credits: Freepik
Hindi
कूपन और प्रोमो कोड्स हमेशा चेक करें
इंटरनेट पर मूवी टिकट के लिए कई डिस्काउंट कूपन और प्रोमो कोड उपलब्ध होते हैं। गूगल, टेलीग्रीम या Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लेटेस्ट कूपन देखें। इनसे 50% तक डिस्काउंट मिल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ऑफ-सीजन और नई रिलीज के पहले शो देखें
नई मूवी रिलीज होने से पहले या ऑफ-सीजन में टिकट अक्सर कम दामों में मिल जाते हैं। प्री-शो और ऑफ-पीक टाइम में बुकिंग करें। इससे टिकट काफी सस्ते में मिल सकता है।