कम ब्याज, आसान EMI: इन 10 बैंकों में मिल रहा सस्ता पर्सनल लोन!
Business News Aug 13 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
State Bank of India (SBI)
SBI सरकारी बैंक में सबसे किफायती पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। 10.10% से ब्याज शुरू होता है। 5 लाख लोन 5 साल के लिए 10,648 रुपए की EMI होगी। प्रोसेसिंग फीस में छूट भी मिल सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
Punjab National Bank (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक का पर्सनल लोन 10.5% ब्याज दर से शुरू होता है। ₹5,00,000 के लोन पर 5 साल के लिए EMI ₹10,747 होगी।
Image credits: Getty
Hindi
Union Bank of India
यूनियन बैंक अपने पर्सनल लोन के लिए 10.75% ब्याज दर से ऑफर दे रहा है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल की अवधि में EMI 10,809 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा का पर्सनल लोन 10.90% ब्याज दर से शुरू होता है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल के लिए ईएमआई 10,846 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
Canara Bank
केनरा बैंक का पर्सनल लोन 13.75% ब्याज दर से शुरू होता है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल की अवधि में EMI 11,569 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
Axis Bank
प्राइवेट सेक्टर का बैंक एक्सिस बैंक 9.99% से पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल की अवधि में EMI 10,621 रुपए होगी।
Image credits: Freepik
Hindi
ICICI Bank
ICICI बैंक का पर्सनल लोन 10.6% ब्याज दर से शुरू हो रहा है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल की अवधि में EMI 10,772 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
HDFC Bank
सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC अपने पर्सनल लोन पर 10.9% ब्याज दर से ऑफर दे रहा है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल की अवधि में ईएमआई 10,846 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक का पर्सनल लोन 10.99% ब्याज दर से शुरू हो रहा है। 5 लाख रुपए के लोन पर 5 साल की अवधि में EMI 10,869 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
Yes Bank
यस बैंक का पर्सनल लोन 11.25% ब्याज दर से शुरू होता है। अगर आप 5 लाख रुपए 5 साल के लिए लेते हैं तो EMI 10,934 रुपए आएगी।
Image credits: X Twitter
Hindi
डिस्क्लेमर
यह जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए है। पर्सनल लोन की ब्याज दरें, EMI और शर्तें समय और बैंक के अनुसार बदल सकती हैं। लोन लेने से पहले बैंक से जानकारी जरूर लें।