Hindi

LIC से Infosys तक : ये 7 स्टॉक्स दिखा सकते हैं कमाल, ब्रोकरेज लट्टू

Hindi

LIC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एलआईसी शेयर पर अपनी बाय रेटिंग कायम रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,370 रुपए कर दिया है। शुक्रवार को शेयर 2.92% बढ़कर 910.80 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Fortis Healthcare Price Target

जेफरीज ने फोर्टिस हेल्थकेयर शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 1,030 रुपए कर दिया है। अभी स्टॉक 897.35 रुपए पर है, जो पिछले 5 दिनों में 4.56% बढ़ा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Prince Pipes and Fittings Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग में 440 रुपए का टारगेट दिया है। स्टॉक अभी 291 रुपए पर है। इस बार डिमांड कम रहने से आय कमजोर रही, लेकिन दूसरी तिमाही से रिकवरी की उम्मीद है

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Emami Share Price Target

शेयरखान ने इमामी शेयर पर बाय रेटिंग दी है और 745 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर फिलहाल 576.70 रुपए पर बंद हुआ। निवेशकों को इस स्टॉक से 29% तक की बढ़त मिल सकती है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

Raymond Lifestyle Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने रेमंड लाइफस्टाइल के लिए 1,425 रुपए का टारगेट रखा है। शुक्रवार को स्टॉक 1,085 रुपए पर बंद हुआ, जहां से 31% तक की ग्रोथ हो सकती है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

Cummins India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कमिंस इंडिया पर बाय रेटिंग देते हुए 3,800 रुपए का टारगेट रखा है। शुक्रवार को शेयर 3,791 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Infosys Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इंफोसिस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,850 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,424 रुपए की रेंज में है। करीब 30% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करते समय अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

सेंसेक्स 765 अंक टूटा, 5 लाख करोड़ स्वाहा! जानें 7 Key Factors

Kalyan Jeweller से HPCL तक: आज कौन बना बाजार का हीरो, किसने कराया लॉस?

SCO में भारत vs चीन : GDP में कौन है सुपरपावर, कहां खड़ा पाकिस्तान?

चीन-श्रीलंका जैसे देशों में कितना है रेपो रेट, पाकिस्तान में भारत से डबल