ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एलआईसी शेयर पर अपनी बाय रेटिंग कायम रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,370 रुपए कर दिया है। शुक्रवार को शेयर 2.92% बढ़कर 910.80 रुपए पर बंद हुआ।
जेफरीज ने फोर्टिस हेल्थकेयर शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 1,030 रुपए कर दिया है। अभी स्टॉक 897.35 रुपए पर है, जो पिछले 5 दिनों में 4.56% बढ़ा है।
मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग में 440 रुपए का टारगेट दिया है। स्टॉक अभी 291 रुपए पर है। इस बार डिमांड कम रहने से आय कमजोर रही, लेकिन दूसरी तिमाही से रिकवरी की उम्मीद है
शेयरखान ने इमामी शेयर पर बाय रेटिंग दी है और 745 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर फिलहाल 576.70 रुपए पर बंद हुआ। निवेशकों को इस स्टॉक से 29% तक की बढ़त मिल सकती है।
मोतीलाल ओसवाल ने रेमंड लाइफस्टाइल के लिए 1,425 रुपए का टारगेट रखा है। शुक्रवार को स्टॉक 1,085 रुपए पर बंद हुआ, जहां से 31% तक की ग्रोथ हो सकती है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कमिंस इंडिया पर बाय रेटिंग देते हुए 3,800 रुपए का टारगेट रखा है। शुक्रवार को शेयर 3,791 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इंफोसिस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,850 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,424 रुपए की रेंज में है। करीब 30% तक का रिटर्न मिल सकता है।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करते समय अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।