Hindi

Kalyan Jeweller से HPCL तक: आज कौन बना बाजार का हीरो, किसने कराया लॉस?

Hindi

LIC Share Price

जून तिमाही कंपनी को ₹10,987 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। टोटल इनकम 2.22 लाख करोड़ का है। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 3.11% उछाल के साथ 912.50 रुपए पर दिखा।

Image credits: Freepik
Hindi

Airtel Share Price

एयरटेल के 1.2% स्टेक ब्लॉक डील के ज़रिए बेचा गया, जिसकी कुल वैल्यू ₹12,500 करोड़ है। कोई इक्विटी डायल्यूशन नहीं, सेकेंडरी सेल है। शेयर 11.30 बजे तक 2.68% गिरकर 1,871 रुपए पर रहा।

Image credits: Getty
Hindi

NSDL Share Price

एनएसडीएल के शेयरों में फिर उछाल देखा जा रहा है। कंपनी के शेयरों में 3 दिन में 48% उछाल आया है। शेयर अब IPO प्राइस से 62% ऊपर है। सुबह 11.30 बजे तक 19.03% उछलकर 1,337 रुपए पर रहे।

Image credits: Pexels
Hindi

Titan Share Price

टाइटन का Q1FY26 प्रॉफिट ₹1,091 करोड़ है, जो 53% ग्रोथ है। कंपनी का रेवेन्यू भी 21% तक बढ़ा है। मार्जिन में 40bps की सुधार है। शेयर सुबह 11.30 बजे तक 3,480.20 रुपए पर ट्रेड करता रहा

Image credits: Facebook
Hindi

Cummins India Share Price

जून तिमाही के नतीजे शानदार रहें। Q1 में डिमांड ड्रिवन ग्रोथ और एक्सपोर्ट बूस्ट हुआ। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 3.31% बढ़कर 3,795.70 रुपए पर थे।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

HPCL Share Price

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1.18% बढ़कर 407.30 रुपए हो गया। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 2.42% बढ़कर 412.15 रुपए पर रहे।

Image credits: Pexels
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

SCO में भारत vs चीन : GDP में कौन है सुपरपावर, कहां खड़ा पाकिस्तान?

चीन-श्रीलंका जैसे देशों में कितना है रेपो रेट, पाकिस्तान में भारत से डबल

Airtel से लेकर NCC तक, बुधवार को रडार पर रहेंगे ये 8 शेयर, देखें लिस्ट

प्री अप्रूव्ड vs फ्रेश लोन: आपके लिए कौन है बेस्ट? दूर करें हर कंफ्यूजन