Hindi

Airtel से लेकर NCC तक, बुधवार को रडार पर रहेंगे ये 8 शेयर, देखें लिस्ट

Hindi

Bharti Airtel Share

इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 46% घटा, जबकि आय 3% बढ़ी, ARPU 250 रुपए रहा। कंपनी का प्रॉफिट उम्मीद से कम लेकिन रेवेन्यू थोड़ा बेहतर रहा। मंगलवार को शेयर 1,930.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Prestige Estates Share

कंपनी का मुनाफा 233 करोड़ से बढ़कर 293 करोड़ रुपए हो गया है। कुल आय 2,307 करोड़ और EBITDA 893 करोड़ रहा। हालांकि मार्जिन थोड़ा कमजोर रहा। मंगलवार को शेयर 1,607 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

Bharti Hexacom Share

मार्च तिमाही की तुलना में इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 16.4% तक घट गया है। आय और EBITDA में मामूली गिरावट आई है, लेकिन मार्जिन स्थिर है। मंगलवार को शेयर 1,855.40 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Container Corporation Share

Q1 में कंपनी का मुनाफा 3.2% की ग्रोथ के साथ बढ़ा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.1% गिरा। कंपनी ने 1.60 रुपए का अंतरिम डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है। मंगलवार को शेयर 580.45 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

Gland Pharma Share

पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49.9% की छलांग के साथ 215.4 करोड़ रहा। इसके साथ आय और मार्जिन दोनों में जबरदस्त सुधार हुआ है। EBITDA 39% बढ़ा। मंगलवार को शेयर 1,958 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

Britannia Share

ब्रिटानिया का मुनाफा इस तिमाही 3% बढ़ा और आय में 9% की ग्रोथ आई। EBITDA में भी मामूली बढ़त दिखी, लेकिन मार्जिन फिसला। मंगलवार को शेयर 2.54% गिरकर 5,640 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Raymond Realty Share

रेमंड रियलिटी का मुनाफा 16.5 करोड़ और कुल आय 374.4 करोड़ रुपए रही। EBITDA में 40% की बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को शेयर 4.79% उछलकर 728 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

NCC Share

एनसीसी का मुनाफा इस तिमाही घटकर 190 करोड़ रहा। कंपनी की आय और EBITDA दोनों में गिरावट दिखी। मंगलवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ 210.93 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

प्री अप्रूव्ड vs फ्रेश लोन: आपके लिए कौन है बेस्ट? दूर करें हर कंफ्यूजन

Petrol Price:नोएडा-गुरुग्राम में पेट्रोल सस्ता, जानें आपके शहर का रेट

Petrol Price: पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर का रेट

Petrol Price: इन 2 शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल, जानें आपके शहर का रेट?