डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के आयातित सामानों पर 25% अतिरिक्त टैक्स लगा दिया, जिससे टैरिफ अब 50% हो गया है। इससे निवेशकों का भरोसा टूट गया और बाजार में पैनिक सेलिंग शुरू हो गई।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
सिर्फ कुछ शेयरों में तेजी
निफ्टी 50 के सिर्फ 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए। NTPC- 1.59%, Titan- 1.49% और Dr. Reddy’s Labs- 1.18% की तेजी के साथ बंद हुए।
Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi
शेयर बाजार में लूजर्स की लंबी लिस्ट
बैंकों, टेलीकॉम और इंटरप्राइजेस सेक्टर में भारी निवेश के चलते गिरावट खतरनाक बन गया। IndusInd Bank में 3.32%, Bharti Airtel में 3.28% और Adani Enterprises में 3.15% की गिरावट आई।
Image credits: Freepik
Hindi
सेक्टोरल क्लीन स्वीप, हर सेक्टर लाल निशान पर बंद
निफ्टी रियलिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल-मेटल इंडेक्स में 2% तक गिरावट आई। निफ्टी बैंक-फाइनेंशियल सर्विसेज 1% से ज्यादा टूटा। हर इंडेक्स में बिकवाली ने सेंटिमेंटल ब्रेकडाउन का संकेत दिया।
Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi
इन शेयरों में हुई सबसे ज्यादा ट्रेडिंग
Vodafone Idea में 37.33 करोड़ शेयर, Bharti Airtel में 9.38 करोड़ शेयर और JP Power में 5.8 करोड़ शेयर खरीदे गए। इन स्टॉक्स में भारी मूवमेंट ने छोटे निवेशकों को आकर्षित किया।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
Advance-Decline Ratio: गिरावट ज्यादा, तेजी कम
कुल 4,173 स्टॉक्स में से 1,523 में तेजी आई, 2,506 में गिरावट और 144 में कोई बदलाव नहीं हुआ। यानी बाजार में बिकवाली का दबाव काफी ज्यादा था।
Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi
कुछ शेयरों में 15% से ज्यादा की छलांग
गिरावट के बीच भी 8 स्टॉक्स ने शानदार उछाल दिखाई Pioneer Investcorp, KG Denim और Mirc Electronics स्टॉक्स में 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
Image credits: Freepik@ckybe
Hindi
डिस्क्लेमर
यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।