Fact : बिल न भरने पर बैंक पहले रिमाइंडर भेजता है और धीरे-धीरे आपका कार्ड ब्लॉक कर सकता है, लेकिन ये प्रक्रिया तुरंत नहीं होती है।
Fact : पिछली बार के लेट पेमेंट से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में नेगेटिव मार्क आता है, जिससे आपका स्कोर प्रभावित होता है और फ्यूचर में लोन या नए कार्ड लेना मुश्किल हो सकता है।
Fact : आमतौर पर बैंक पहले नोटिस और कॉल करता है। कानूनी कार्रवाई तभी होती है, जब बकाया लंबा और बड़ा हो।
Fact : क्रेडिट कार्ड मिनिमम पेमेंट करने से बकाया पूरी तरह खत्म नहीं होता है, इस पर बैंक ब्याज लगाता है और लॉन्ग टर्म में आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ता है।
Fact : अगर आपने लोन या कार्ड के लिए सैलरी लिंक किया है, तो बैंक डिफॉल्ट होने पर सैलरी से पैसा कटवा सकता है।
Fact : अगर आप लगातार बकाया नहीं चुकाते, तो आपका नाम CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो की डिफॉल्ट लिस्ट में आ सकता है।
Fact : ऐसा बहुत ही कम होता है। बैंक आमतौर पर फोन, SMS और नोटिस से वसूली शुरू करता है।
Fact: अगर आप लंबे समय तक अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान नही करते हैं तो बैंक आपके कार्ड को ब्लॉक या बंद कर सकता है।
Fact: आपका क्रेडिट स्कोर सुधारने के बाद, सही बिहैवियर से बैंक आपको नया कार्ड या लोन दे सकता है लेकिन ऐसा न होने पर दोनों ही चीजें मिलने में मुश्किल हो सकती है।
Fact: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका पा रहे, किसी तरह की फाइनेंशियल प्रॉब्लम है तो तुरंत बैंक से संपर्क करके रीस्ट्रक्चरिंग या EMI सुविधा ले सकते हैं।