Hindi

क्रेडिट कार्ड का पैसा न भरने पर आपके साथ क्या-क्या हो सकता है?10 FACTS

Hindi

Myth : बिल न भरने से तुरंत कार्ड ब्लॉक हो जाएगा?

Fact : बिल न भरने पर बैंक पहले रिमाइंडर भेजता है और धीरे-धीरे आपका कार्ड ब्लॉक कर सकता है, लेकिन ये प्रक्रिया तुरंत नहीं होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Myth : क्रेडिट कार्ड बिल न भरने पर क्रेडिट स्कोर तुरंत गिर जाता है?

Fact : पिछली बार के लेट पेमेंट से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में नेगेटिव मार्क आता है, जिससे आपका स्कोर प्रभावित होता है और फ्यूचर में लोन या नए कार्ड लेना मुश्किल हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

Myth : बिल न भरने पर बैंक तुरंत कानूनी कार्रवाई करता है?

Fact : आमतौर पर बैंक पहले नोटिस और कॉल करता है। कानूनी कार्रवाई तभी होती है, जब बकाया लंबा और बड़ा हो।

Image credits: Getty
Hindi

Myth : मिनिमम पेमेंट करने से कोई दिक्कत नहीं है?

Fact : क्रेडिट कार्ड मिनिमम पेमेंट करने से बकाया पूरी तरह खत्म नहीं होता है, इस पर बैंक ब्याज लगाता है और लॉन्ग टर्म में आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Myth : बिल न भरने से सैलरी रूक सकती है?

Fact : अगर आपने लोन या कार्ड के लिए सैलरी लिंक किया है, तो बैंक डिफॉल्ट होने पर सैलरी से पैसा कटवा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Myth : क्रेडिट कार्ड पेमेंट न करने पर डिफॉर्टर हो सकता हूं?

Fact : अगर आप लगातार बकाया नहीं चुकाते, तो आपका नाम CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो की डिफॉल्ट लिस्ट में आ सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

Myth : पेमेंट न करने पर बैंक घर आकर वसूली करता है?

Fact : ऐसा बहुत ही कम होता है। बैंक आमतौर पर फोन, SMS और नोटिस से वसूली शुरू करता है।

Image credits: Getty
Hindi

Myth : पेमेंट न करने पर बैंक क्रेडिट कार्ड रद्द कर सकता है?

Fact: अगर आप लंबे समय तक अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया भुगतान नही करते हैं तो बैंक आपके कार्ड को ब्लॉक या बंद कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Myth: बिल न भरने से कभी नया क्रेडिट कार्ड नहीं ले पाएंगे?

Fact: आपका क्रेडिट स्कोर सुधारने के बाद, सही बिहैवियर से बैंक आपको नया कार्ड या लोन दे सकता है लेकिन ऐसा न होने पर दोनों ही चीजें मिलने में मुश्किल हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Myth: बिल भरने से बचने के लिए बैंक से बात कर सकते हैं?

Fact: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुका पा रहे, किसी तरह की फाइनेंशियल प्रॉब्लम है तो तुरंत बैंक से संपर्क करके रीस्ट्रक्चरिंग या EMI सुविधा ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

LIC से Infosys तक : ये 7 स्टॉक्स दिखा सकते हैं कमाल, ब्रोकरेज लट्टू

सेंसेक्स 765 अंक टूटा, 5 लाख करोड़ स्वाहा! जानें 7 Key Factors

Kalyan Jeweller से HPCL तक: आज कौन बना बाजार का हीरो, किसने कराया लॉस?

SCO में भारत vs चीन : GDP में कौन है सुपरपावर, कहां खड़ा पाकिस्तान?