'आइकन ऑफ द सीज'क्रूज को फिनलैंड में बनाया गया है। 22 जून को इस आलीशान क्रूज का सफलतापूर्वक ट्रॉयल किया गया। इस क्रूज की लंबाई 1200 फीट है।
20 मंजिला ऊंचे इस क्रूज का वजन 2,50,800 टन है। एक हाथी का वजन करीब 8 टन होता है। यानी इसका वजन 31,350 हाथियों के बराबर है।
आइकॉन ऑफ द सीज इतना बड़ा क्रूज है कि इसमें एक साथ 5,610 पैसेंजर और 2,350 क्रू मेंबर यानी 7960 लोग सफर कर सकते हैं।
Icon of the Seas की स्पीड 22 नॉट्स यानी 41 Km प्रति घंटा है। इसमें लगे 6 मल्टीफ्यूल इंजिन इसे 90,520 हॉर्सपावर की ताकत देते हैं।
Icon of the Seas क्रूज में 7 स्विमिंग पूल के अलावा 6 वॉटर स्लाइड्स मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि यहां दुनिया की सबसे बड़ी वॉटर स्लाइड है।
दुनिया के सबसे बड़े जहाज Icon of the Seas को बनाने का काम अप्रैल, 2022 में शुरू हुआ था। इसे पूरा होने में 14 महीने लगे।
Icon of the Seas के ट्रॉयल में 450 स्पेशलिस्ट्स ने 4 दिन तक शिप के मेन इंजन, प्रोपेलर, नॉइज लेवल्स की चेकिंग की।
आयकॉन ऑफ द सीज का सफर मियामी से शुरू होगा। इस शिप पर थीम पार्क, डाइनिंग और ड्रिंकिंग जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Icon of the Seas जहाज पर 28 तरह के कैबिन हैं। इसके हर एक कमरे में 3-4 लोग रह सकते हैं। जहाज के ज़्यादातर कमरों में बालकनी भी मिलेगी।