Hindi

2 दिन में ही लाइन पर आया मालदीव, भारत ने कसा पेंच तो लगा गिड़गिड़ाने

Hindi

ढीले पड़े मालदीव के तेवर

मालदीव के मंत्रियों पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद भारत द्वारा सख्ती बरतने के बाद अब मालदीव के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। यहां तक कि वो 2 दिन में ही लाइन पर आता दिख रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

फ्लाइट बुकिंग के लिए गिड़गिड़ाया मालदीव

भारत के साथ विवाद के बीच ट्रैवल एजेंसी ईज माय ट्रिप ने मालदीव जाने वाली सभी फ्लाइट बुकिंग रद्द कर दी थीं। हालांकि अब मालदीव ने EaseMyTrip से फ्लाइट बुकिंग शुरू करने की अपील की है।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव ने भारतीयों को बताया अपना भाई-बहन

मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स (MATATO) ने अब भारतीयों को अपना भाई-बहन बताते हुए कहा- हम ईज माय ट्रिप से अपील करते हैं कि वो किसी भी बयान पर ध्यान न दें।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव ने कहा- हम भारत से माफी मांगते हैं

मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से कहा गया है कि भारत के खिलाफ दिया गया बयान मालदीव के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव बोला- हमारे रिश्ते राजनीति से अलग

ईज माय ट्रिप के CEO से अपील करते हुए मालदीव एसोसिएशन ने भारतीयों टूरिस्ट की अहमियत बताते हुए कहा- भारत और मालदीव के बीच गहरी दोस्ती है। हमारे रिश्ते राजनीति से अलग हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव के 44 हजार लोग हो जाएंगे बेरोजगार

मालदीव एसोसिएशन ने कहा- टूरिज्म हमारे जीवन का आधार है। इसकी हमारी GDP में दो-तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी है। हमारे 44 हजार लोग टूरिज्म से जुड़े हैं। ये नुकसान हमें भारी पड़ेगा।

Image credits: Social media
Hindi

भारतीय टूरिस्ट हमारे लिए बेहद जरूरी

मालदीव एसोसिएशन ने कहा- भारतीय टूरिस्ट हमारी कामयाबी के लिए बेहद जरूरी हैं। टूरिस्ट के कारण ही मालदीव में गेस्ट हाउस और दूसरी सुविधाएं देने वाले बिजनेस चल रहे हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

जानें क्यों भारतीयों के निशाने पर आया Maldives

PM मोदी हाल ही में लक्षद्वीप गए थे। यहां से उनकी फोटो वायरल हुई थीं। इस पर मालदीव के 3 मंत्रियों ने गलत कमेंट्स किए थे, जिसके बाद भारत में मालदीव का बहिष्कार होने लगा।

Image credits: Social media

दिल्ली से यूपी तक सस्ता हुआ सोना, जानें आज कितने हुए गोल्ड के दाम

कब खुलेगा New Swan Multitech का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ

इन 6 शेयरों ने 25 दिन में डबल किया पैसा, जानें किसका कितना रिटर्न?

बहुत कुछ कहती है हत्यारिन CEO की आखिरी पोस्ट, दिया था कत्ल का संकेत!