मालदीव के मंत्रियों पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद भारत द्वारा सख्ती बरतने के बाद अब मालदीव के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। यहां तक कि वो 2 दिन में ही लाइन पर आता दिख रहा है।
भारत के साथ विवाद के बीच ट्रैवल एजेंसी ईज माय ट्रिप ने मालदीव जाने वाली सभी फ्लाइट बुकिंग रद्द कर दी थीं। हालांकि अब मालदीव ने EaseMyTrip से फ्लाइट बुकिंग शुरू करने की अपील की है।
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स (MATATO) ने अब भारतीयों को अपना भाई-बहन बताते हुए कहा- हम ईज माय ट्रिप से अपील करते हैं कि वो किसी भी बयान पर ध्यान न दें।
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से कहा गया है कि भारत के खिलाफ दिया गया बयान मालदीव के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं।
ईज माय ट्रिप के CEO से अपील करते हुए मालदीव एसोसिएशन ने भारतीयों टूरिस्ट की अहमियत बताते हुए कहा- भारत और मालदीव के बीच गहरी दोस्ती है। हमारे रिश्ते राजनीति से अलग हैं।
मालदीव एसोसिएशन ने कहा- टूरिज्म हमारे जीवन का आधार है। इसकी हमारी GDP में दो-तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी है। हमारे 44 हजार लोग टूरिज्म से जुड़े हैं। ये नुकसान हमें भारी पड़ेगा।
मालदीव एसोसिएशन ने कहा- भारतीय टूरिस्ट हमारी कामयाबी के लिए बेहद जरूरी हैं। टूरिस्ट के कारण ही मालदीव में गेस्ट हाउस और दूसरी सुविधाएं देने वाले बिजनेस चल रहे हैं।
PM मोदी हाल ही में लक्षद्वीप गए थे। यहां से उनकी फोटो वायरल हुई थीं। इस पर मालदीव के 3 मंत्रियों ने गलत कमेंट्स किए थे, जिसके बाद भारत में मालदीव का बहिष्कार होने लगा।